जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. दिल्ली बार्डर पर पिछले 29 दिनों से आन्दोलन कर रहे किसानों को केन्द्र सरकार ने एक बार फिर बातचीत का न्योता भेजा है. किसान कृषि क़ानून वापसी के अलावा किसी भी विकल्प पर बातचीत को तैयार नहीं हैं. किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत बेनतीजा खत्म हो चुकी है मगर किसानों के हौंसले अभी भी बुलंद बने हुए हैं.
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने संयुक्त किसान मोर्चा की चिट्ठी का जवाब देते हुए फिर से बातचीत का न्योता दिया है. इस चिट्ठी में सरकार ने किसानों से कहा है कि वह बातचीत के लिए तारीख और समय तय करें. सरकार ने किसानों से कहा है कि वह उनके उठाये मुद्दों का तर्कसंगत समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन को लेकर बाबा रामदेव ने कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें : सिर्फ मास्क के भरोसे रहे तो कोरोना से बचाव नामुमकिन
यह भी पढ़ें : मुम्बई सिविल कोर्ट ने बढ़ाईं कंगना की मुश्किलें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा है कि किसानों की बात को सरकार आदरपूर्वक सुनने को तैयार है. सरकार ने किसानों द्वारा उठाये गए मुद्दों का ज़िक्र करते हुए कहा है कि सभी मुद्दों पर बात की जा चुकी है. इसके अलावा भी किसी मुद्दे पर बात की जानी है तो सरकार उसके लिए भी तैयार है. चिट्ठी में लिखा है कि किसान तारीख और समय बताएं. सरकार तय समय पर विज्ञान भवन में बात करने को तैयार है.