जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालातों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालातों को लेकर चर्चा हुई है।
प्रियंका गांधी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आपात बैठक की है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि अमानवीयता चरम पर, अस्पताल की क्षमता बढ़ाने की जगह श्मशान घाट की क्षमता बढ़ा रही है सरकार।
प्रियंका गांधी ने आगे कहा है कि सरकार आंकड़ो से नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी से खेल रही है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश की जनता से वादा, हर सम्भव मदद के लिए कांग्रेस तैयार। विपक्ष का धर्म है कि जनता के सवालों के लिए लड़ें और कांग्रेस इसके लिए प्रतिबद्ध है।
कोरोना की वजह से ये मीटिंग वर्चुअली ही की गई है। इस मीटिंग में यूपी में कोरोना के हालात को लेकर चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार एकाएक तेज हो गई है।
ये भी पढ़े: कोरोना जांच करा बोले अखिलेश- सरकार ने ढिंढोरा क्यों पीटा
स्वस्थ्य विभाग की माने तो बीते 24 घंटे में यहां 18,021 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 85 लोगों की मौत हुई है। जबकि सिर्फ 3,374 लोग ही ठीक हुए हैं।
यूपी में अब तक कोरोना के 7,23,582 मामले सामने आ चुके हैं और 9,309 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 95,980 मरीजों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े: कोरोना से लड़ाई में क्या भूमिका निभा रही है योगी सरकार
ये भी पढ़े: ऑफिस पहुंचा कोरोना तो CM योगी ने खुद को किया आइसोलेट
बता दे कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाएं कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रकोप के आगे ध्वस्त होती नज़र आ रही है।
योगी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने 12 अप्रैल को शासन को चिट्टी लिखकर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गहरी चिंता जताई थी।