Monday - 28 October 2024 - 12:16 PM

यूपी की शादियों में बढ़ेगी खुशियों की झलक 100 मेहमान हो सकेंगे शामिल

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. कोरोना के घटते मामलों के देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ी छूट का ऐलान किया है. शादी समारोह में अब 100 मेहमान शामिल हो सकेंगे. कोरोना शुरू होने के बाद यूपी सरकार ने शादी में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की थी इजाजत दी थी. इसके साथ ही सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू में भी एक घंटे की छूट बढ़ा दी है. अब सुबह 6 बजे से रात 11 तक की कर्फ्यू में छूट मिलेगी.

रविवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने यह निर्देश जारी किया है कि अब किसी भी शादी समारोह में 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे. अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा है कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. हालांकि आदेश में कहा गया है कि आयोजन स्थल पर सैनिटाइजर जरूर रखा जाए साथ ही दो गज की दूरी का भी पालन किया जाए.

इसके पहले जारी किए गए आदेश में दुकानों व रेस्टोरेंट को रात 11 बजे तक खुलने की इजाजत दी गई थी. उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 9 मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 193 रह गए हैं. प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अब सिर्फ 41 जिलों में एक्टिव केस हैं. बाकी जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें : हर बड़ा निवेशक चाहता है यूपी में निवेश

यह भी पढ़ें : विपक्ष को योगी का मशविरा : बीजेपी से आकर ट्रेनिंग लें

यह भी पढ़ें : चरणजीत सिंह चन्नी होंगे कैप्टन के उत्तराधिकारी, इस वजह से लगाई आलाकमान ने मोहर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के अभिनव प्रयास से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित हो रहा है. इसी से एक्टिव मामले 3,10,783 से घटकर मात्र 193 हो गये हैं. 30 अप्रैल को प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार थे जो अब घटकर नौ रह गये हैं. प्रदेश के कई जनपदों में एक भी कोविड एक्टिव केस नहीं है. सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी द्वारा प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17.24 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना जा रहा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com