Friday - 25 October 2024 - 8:29 PM

स्वामी चिन्मयानन्द पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद लॉ स्टूडेंट लापता,देखें-Video

विवेक अवस्थी

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के लॉ कॉलेज की एक छात्रा बीते 3 दिनों से लापता है । इस छात्रा ने तीन दिन पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे एक शक्तिशाली नेता से खुद को बचाने के लिए प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड किया था।

लड़की के पिता ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, जिसने प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय, बस इस मामले में गुमशुदगी की ’रिपोर्ट दर्ज की। इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पुलिस से शिकायत की कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उन्हे धमकी दे रहे थे और उनसे 5 करोड़ रुपये निकालने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे। पूर्व मंत्री की शिकायत को बिना किसी देरी के एफआईआर में बदल दिया गया।

ये शक्तिशाली राजनीतिज्ञ स्वामी चिन्मयानंद हैं, जो अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में आंतरिक मामलों के राज्य मंत्री थे। वह 1999 में भाजपा के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा के लिए चुने गए। इससे पहले, वह 1991 में बदायूं से संसद सदस्य और 1988 में मछलीशहर से सांसद चुने गए थे।

मामला तूल पकड़ते देख यूपी के डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में चिन्मयनन्द के खिलाफ आईपीसी की धारा 364 और 506 के अंतर्गत  एफआईआर दर्ज कर ली गई है ।

चिन्मयानंद ने 2011 में ऐसे ही मामलों की वजह से सुर्खियों में रहे, जब उनके आश्रम में सालों से रह रही एक लड़की उन पर अपहरण और बलात्कार का आरोप लगाया। हालाकी अप्रैल 2018 में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उनके खिलाफ मामला वापस ले लिया था।

ताजा मामले में लापता हुई लड़की शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज की छात्रा है। कॉलेज की वेबसाइट बताती है कि यह रोहिलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध है। कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष भी खुद स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ही हैं।

पीड़ित लड़की ने खुद का वीडियो शूट किया और 24 अगस्त को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया, उसका आरोप था कि वह कॉलेज से एलएलएम कर रही है और संत समाज का एक बड़ा नेता कई लड़कियों के जीवन को नष्ट कर रहा है, उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। लड़की यह दावा करती है कि उसके पास इस व्यक्ति के खिलाफ सभी सबूत हैं और इस वजह से ये व्यक्ति उसके परिवार को मारने की धमकी भी दे रहा है। वीडिओ में लड़की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मदद की अपील करती नजर आ रही है क्योंकि ’संन्यासी’ उसे धमकी दे रहा है और पुलिस और जिला मजिस्ट्रेट उसकी तरफ हैं।

25 अगस्त को, लड़की के पिता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि उसकी बेटी गायब है, उसका सेल फोन बंद है और उसका हॉस्टल का कमरा बंद है। कॉलेज का कोई भी व्यक्ति परिवार को कुछ नहीं बता रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्वामी चिन्मयानंद और उनके गुर्गे उनकी बेटी और परिवार को धमका रहे थे।

उन्होंने अपील की है कि पुलिस को मीडिया की उपस्थिति में छात्रावास के कमरे को सील कर देना चाहिए जहां उसकी बेटी रह रही थी, ताकि सबूत नष्ट न हो। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : पुलिस मानती है माब लींचिग को स्वाभाविक ,मुसलमानों का ‘स्वाभाविक रूप से’ अपराध की ओर झुकाव

अगले दिन, स्वामी चिन्मयानंद के कानूनी प्रतिनिधि ने अपने पक्ष को एक शिकायत के साथ पुलिस को सौंपा। शिकायत में कहा गया है कि स्वामी चिन्मयानंद को धमकी भरे फोन आ रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात कॉलर धमकी दे रहा है कि अगर पैसे का भुगतान नहीं किया गया, तो वह नेता के कुछ संपादित / रूपांकित फुटेज को वायरल करेगा और उसे सार्वजनिक रूप से बदनाम करेगा।

स्थानीय पुलिस और स्वामी चिन्मयानंद दोनों ही इस मुद्दे पर खामोश हैं और कई कोशिशों के बावजूद उनसे संपर्क नहीं किया जा सका।

मामला अजीब और काफी जटिल लग रहा है। आरोप लगाने के फौरन बाद ही लड़की हवा में विलीन हो गई है । अब अगर पुलिस इस लड़की के मामले में भी कार्यवाही करने में देरी करती है तो विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण की हाई प्रोफाईल केस के बाद यह मामला भी एक बड़े विवाद में तब्दील हो सकता है ।

(विवेक अवस्थी बिज़नेस टेलीविज़न इंडिया (BTVI) में सीनियर एडिटर-पॉलिटिक्स हैं)

यह भी पढ़ें :यूपी : बदलेगी बेसिक शिक्षा की तस्वीर, हुई कई बड़ी घोषणाएं

यह भी पढ़ें :यूपी में तीन तलाक के मामले में बढ़ौतरी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com