Saturday - 26 October 2024 - 3:32 PM

समोसे में कंडोम, तंबाकू और पत्थर भरने का खेल, जानें पूरा मामला

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र में पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर की एक नामी कंपनी की कैंटीन में बिकने वाले समोसों में पत्थर, तंबाकू और कंडोम निकलने का मामला प्रकाश में आया है। 27 मार्च को सामने आई इस घटना में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट किया है। शहर के पिंपरी चिंचवाड स्थित एक प्रमुख ऑटो कंपनी को यह समोसे सप्लाई किए जाते थे। घटना के खुलासे के बाद हड़कंप की स्थिति है। जांच में सामने आया है कि समोसे में कंडोम और तंबाकू और पत्थर भरने का खेल कारोबार की दुश्मनी में हुआ।

क्या था पूरा मामला

पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला पिंपरी चिंचवाड स्थित नामी कंपनी से जुड़ा हुआ है। ऑटोमोबाइल फर्म की कैंटीन में खाने-पीने के सामान की सप्लाई करने की जिम्मेदारी कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की थी। कैटलिस्ट सर्विस ने ऑटो फर्म में समोसा सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मनोहर एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी को दिया था।

ऑटो फर्म के कुछ कर्मचारियों ने समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर मिलने की शिकायत की थी। चिखली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि मनोहर एंटरप्राइजेज के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि फिरोज शेख और विक्की शेख नाम के दो कर्मचारियों ने कथित तौर पर समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर भरे थे। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 328 और धारा 120बी के तहत केस दर्ज किया है।

रंजीश के लिए रचा खेल

पुलिस के अनुससार दोनों आरोपी फिरोज और विक्की एसआरए एंटरप्राइजेज के कर्मचारी हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया है कि एसआरए एंटरप्राइजेज के तीनों पार्टनर ने उन्हें मनोहर एंटरप्राइजेज की ओर से सप्लाई किए जाने वाले समोसे में मिलावट करने को कहा था। कुछ समय पहले ऑटो फर्म की कैंटीन में फूड सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट एसआरए एंटरप्राइजेज के पास ही था, लेकिन उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया था। तब उस कंपनी की तरफ से सप्लाई किए गए नाश्ते में बैंडेज पाई गई थी।

ये भी पढ़ें-बिहार में ‘नीतीश फैक्टर’ कितना काम करेगा?

दूसरी कंपनी को भी बदनाम करने और कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के उद्देयश्य से यह हरकत की गई। पुलिस ने बताया कि एसआरए एंटरप्राइजेज के पार्टनर की पहचान रहीम शेख, अजहर शेख और मजहर शेख के रूप में हुई है। ये तीनों मनोहर एंटरप्राइजेज की छवि धूमिल करना चाहते थे। इस मामले में फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com