जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर बुरी नज़र रखने वाले की इस अंदाज़ में हत्या कर दी कि उसकी योजना सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. हत्यारा और मृतक दोनों आपस में दोस्त थे. एक दूसरे के भरोसेमंद थे. एक दूसरे के घर आना-जाना था लेकिन पत्नी पर बुरी निगाह डालने के नजाम में दोस्त ने ही दोस्त को मार डाला.
सुरेन्द्र पटेल और सरमन अहिरवार आपस में गहरे दोस्त थे. एक दिन सरमन अहिरवार की पत्नी ने उसे बताया कि उसके दोस्त की नज़रें ठीक नहीं हैं. वह मुझ पर बुरी निगाह रखता है. यह सुनते ही सरमन के तन-बदन में आग लग गई. उसने सुरेन्द्र पटेल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
सरमन सुरेन्द्र पटेल के घर गया. कुछ देर इधर-उधर की बातचीत के बाद उसने सुरेन्द्र पटेल से कहा कि उसने एक ऐसी तन्त्र विद्या सीखी है जिससे मनपसंद महिला अपनी तरफ आकर्षित हो जाती है. उसने कहा कि अगर तुम्हें कोई महिला पसंद हो तो चलो तुम्हें अपनी काबलियत का नमूना दिखाता हूँ.
सुरेन्द्र पटेल सरमन के झांसे में आ गया तो उसने उसे गाँव में एक जगह बताकर बुलाया और कहा कि अगरबत्ती लेकर वहां आ जाना. तय समय पर सुरेन्द्र पटेल पहुँच गया तो सरमन ने कहा कि अगरबत्ती जलाओ और आँख बंद करके ध्यान की मुद्रा मंन बैठ जाओ. सुरेन्द्र जैसे ही आँख बंद कर बैठा, सरमन ने धारदार कुल्हाड़ी का वार उसकी गर्दन पर किया. कुल्हाड़ी चलते ही सुरेन्द्र पटेल निढाल होकर लुड़क गया. इसके बाद सरमन ने उसकी छाती और चेहरे पर कुल्हाड़ी के कई वार किये.
दोस्त की हत्या के बाद उसने सुरेन्द्र का मोबाइल फोन एक खेत में फेंक दिया और कुल्हाड़ी को नदी के पानी में धोकर अपने घर वापस लौट गया. यह मामला 25 नवम्बर का है. पुलिस को हत्या की जानकारी 26 को मिली. पुलिस ने लगातार मेहनत कर हत्यारे को तलाश कर लिया. हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और सुरेन्द्र का मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है.
यह भी पढ़ें : सर्वदलीय बैठक में उठी महंगाई, बेरोजगारी और पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा की मांग
यह भी पढ़ें : आंदोलित किसानों की सरकार ने एक मांग और मानी
यह भी पढ़ें : फाफामऊ हत्याकांड : 16 लाख मुआवजा, परिजनों को मिलेगा शस्त्र लाइसेंस
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी