Sunday - 27 October 2024 - 3:32 PM

पांच साल में शीर्ष तीन देशों में शामिल होगी भारत की अर्थव्यवस्था: अमित शाह

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से 2019 के बीच देश की पांच अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की नींव रखी है। देश की अर्थव्यवस्था को 11वे से पांचवे स्थान पर लेकर आए हैं।

मैं आपको वादा करता हूं कि अगले पांच वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। अमित शाह ने ये बातें लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के शिलान्यास समारोह में कही।

इसके पहले उन्होंने 65 हजार करोड़ के 290 नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले इंवेस्टर्स समिट की शुरूआत गुजरात में हुई लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली इंवेस्टर्स समिट में साइन हुए एमओयू की 25 प्रतिशत योजनाएं इतने कम समय में धरातल पर उतारी है। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि बिजली उत्पादन में हम 99वें स्थान पर थे, लेकिन अब 26वें स्थान पर आ चुके हैं। आज 17 नए मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में बनाने का काम हमने कर दिया है। पिछली सरकारों में देश का सबसे बड़ा, सबसे ज्यादा आबादी, सबसे ज्यादा संसाधनों, सबसे ज्यादा पानी की उपलब्धता वाला प्रदेश बुरी तरह से बिखरा पड़ा था। 2017 में जनता ने बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया और योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी में ढेर सारे परिवर्तन हुए हैं।

आयकर भरने वालों की संख्या में हुई भारी बढ़ोतरी

उन्होंने कहा कि पहले 3 करोड़ 80 लाख लोग इनकम टैक्स भरते थे, लेकिन आज 6 करोड़ 70 लाख लोग इनकम टैक्स भरते हैं। दुनिया का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म, जीएसटी आज हमारे देश में सुचारु रूप से चल रहा है। जब हम जीएसटी का बिल लाए तो दुनिया भर के लोग कहते थे कि भारत में ये सफल कैसे हो पाएगा।

आज मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में जीएसटी सफलता के साथ लागू किया जा रहा है। सिर्फ 5 साल के अंदर हम विश्व बैंक की ‘ease of doing business’ तालिका में 142वें स्थान से 77वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में देश के सात बड़े उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं। महाना ने अपने भाषण में कहा कि योगी सरकार की कोशिशों की बदौलत प्रदेश में आज निवेश का माहौल बना है। उद्योगपति निवेश के लिए राज्य में आ रहे हैं। यूपी की छवि बदल रही है। 

इस मौके प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और कहा वो यहां नहीं आना चाहते थे लेकिन हमारे परिश्रम व कोशिशों से प्रदेश का माहौल बदला। निवेशक आए। अब हम कह सकते हैं बैंगलौर व हैदराबाद की तरह यूपी भी आईटी हब के रूप में विकसित होगा।

पहला शिलान्यास समारोह फरवरी 2018 में आयोजित किया गया था। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक जो भी निवेश हुआ उनमें से 81 उद्योगों ने काम करना शुरू कर दिया है।

महाना ने कहा कि पहले शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। उन्होंने हमें प्रदेश के विकास के लिए निर्देश दिए थे। हम उन्हीं निर्देशों पर काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने जो अनुमान लगाया था वो ही परिणाम आए। मेहनत के दम पर बीजेपी देश में आगे बढ़ रही है। यूपी को लेकर पहले धारणा खराब थी, लेकिन अब प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। यूपी में डेढ़ लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ। करीब 28 लाख युवाओं को रोजगार मिले। 1 साल में 28 फीसदी एक्सपोर्ट बढ़ा।

यह हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है। इंवेस्टर समिट में मोदी का मार्गदर्शन मिला था। उसका परिणाम यह है कि इसका असर हर जगह दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि हम अच्छी नियत से काम कर रहे हैं।

एक हजार बेड का अस्पताल बनाएगा मेदांता ग्रुप

इस मौके पर मेदांता के चेयरमैन नरेश त्रेहन ने कहा कि मैं लखनऊ में पढ़ा हुआ हूं। लखनऊ मेरा जन्मस्थान है। 15 अक्टूबर को हम लखनऊ में 1,000 बेड का अस्पताल शुरू करेंगे। इससे 13 से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि 40 साल बाद लखनऊ में मेरी घर वापसी हुई है। उन्होंने कहा कि जिसने यूपी में काम नहीं किया उसने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ के बाद वाराणसी और प्रयागराज में भी मेदांता ग्रुप अस्पताल खोलेगा।

दो हजार करोड़ का निवेश करेगा लूलू ग्रुप

लूलू ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली ने कहा कि ग्रुप लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। योजना का 70 फीसदी काम हो चुका है। उन्होंने कहा कि मैंने हिमाचल प्रदेश के सीएम को कहा है कि आप में योगी जी जैसी ऊर्जा होनी चाहिए। उन्होंने यूपी में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का वादा किया। लूलू ग्रुप लखनऊ में दो हजार करोड़ का शॉपिंग मॉल बना रहा है। इसके बाद नोएडा व वाराणसी में भी मॉल बनाएगा।

पेप्सिको समूह यूपी में फूड प्रोसेसिंग हब लगाएगा

पेप्सिको समूह के चेयरमैन अल अहमद शेख ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार का सहयोग शानदार है। वहीं, सैमसंग समूह सीईओ ने कहा कि नोएडा के प्लांट को एक्सपोर्ट का हब बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नोएडा दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री बन रहा है। यह योगी सरकार के सहयोग के बिना संभव नहीं था।

अडानी ग्रुप करेगा पांच हजार करोड़ का निवेश

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पावर प्रोजेक्ट में पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि हम यूपी में मल्टी मॉडल रिवर टर्मिनल वाराणसी व कच्ची घानी तेल प्लांट लगाएंगे। उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर में भी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की बात कही।

पश्चिमांचल में होगी निवेश की बारिश

उत्तर प्रदेश के दूसरे शिलान्यास समारोह में गृहमंत्री अमित शाह जिन 290 निवेश परियोजनाओं की नींव रखेंगे, उनमें सर्वाधिक 158 प्रोजेक्ट पश्चिम यूपी में स्थापित होंगे। इन परियोजनाओं से 38,359 करोड़ रुपये का निवेश होगा जो कुल निवेश 65 हजार करोड़ के आधे से अधिक है।

इसके बाद 54 प्रोजेक्ट मध्यांचल में स्थापित होंगे। इनसे 9,068 करोड़ का निवेश होगा। इसके बाद पूर्वांचल में 5,580 करोड़ के 38 प्रोजेक्ट स्थापित होंगे। सबसे कम 11 प्रोजेक्ट बुंदेलखंड के लिए हैं। इन पर 2,634 करोड़ का निवेश होगा। इसके अलावा 9216 करोड़ के 29 प्रोजेक्ट प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com