प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों को रोज़गार की राह दिखाने के लिए आरएसएस ने रास्ता तलाश लिया है. रोज़गार के अवसर तैयार करने के लिए स्मार्ट ठेले तैयार हो गए हैं. आठ नवम्बर को आगरा में लगने वाले रोज़गार मेले में इन स्मार्ट ठेलों को देखा जा सकेगा. कुछ समय के बाद यह ठेले बड़े-बड़े शोरूम से टक्कर लेते नज़र आयेंगे.
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो सपना देखा है, आरएसएस उन्हीं सपनों को पंख लगाने की तैयारी कर रहा है. आरएसएस की विंग सेवा भारती आगरा में आठ नवम्बर को रोज़गार मेला लगाने जा रही है. इस मेले में बेरोजगारों को स्मार्ट कार्ड दिए जायेंगे. यह स्मार्ट कार्ड सम्मान के साथ रोज़गार दिलाने में मददगार साबित होगा.
सेवा भारती ने बड़ी संख्या में स्मार्ट ठेले तैयार करवाए हैं. इन ठेलों में गैस चूल्हे की सुविधा भी होगी. विभिन्न राज्यों के ख़ास पकवान तैयार करने वाले बर्तन भी इन ठेलों में उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें : भारत में ग्रीन रिकवरी और नौकरियों की संभावनाएं
यह भी पढ़ें : नहीं रहे पद्मविभूषण टी.एन. कृष्णन : टूट गया वायलिन का तार
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने दिया लिव इन में रह रही महिलाओं को सुरक्षा देने का निर्देश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लव – जेहाद – राम नाम सत्य
सेवा भारती की वाइस प्रेसीडेंट रेणुका डंग ने बताया कि व्यवसाय के हिसाब से बेरोजगार ठेले का चयन कर सकेंगे. यह ठेले इतने स्मार्ट होंगे कि पढ़े-लिखे लोग इस पर काम करते हुए शर्मायेंगे नहीं और अमीर-गरीब सभी लोग यहाँ ससम्मान खाने-पीने का सामान खरीदने चले आएंगे.
सेवा भारती के ज़रिये मिलने वाले स्मार्ट कार्ड के ज़रिये बेरोजगार अपने रोज़गार के लिए आसानी से बैंक से ऋण ले सकेंगे. यह ठेले उन बेरोजगारों के लिए तैयार किये गए हैं जो पढ़ने-लिखने के बाद बेरोजगार थे. वह डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे थे.