Monday - 28 October 2024 - 3:38 PM

कल वृक्षारोपण के साथ रखी जाएगी धन्नीपुर मस्जिद की नींव

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में जहां भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है वहीं धन्नीपुर मस्जिद का भी कल वृक्षारोपण और ध्वजारोपण के साथ सांकेतिक नींव रखने की शुरुआत होगी।

इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव एवं प्रवक्ता अतहर हुसैन ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा मिले पांच एकड़ भूमि पर धन्नीपुर मस्जिद का सांकेतिक नींव वृक्षारोपण और ध्वजारोहण करने के साथ शुरुआत कर कल की जायेगी।

ये भी पढ़े: बीमार लालू ने HC से लगाई गुहार, जमानत पर जल्द हो सुनवाई

ये भी पढ़े: CM योगी के निर्देश- ‘गणतंत्र दिवस’ पर विशेष स्वच्छता अभियान करें संचालित

उन्होंने बताया कि इस्लाम में इसे वृक्षारोपण करके सांकेतिक नींव कहा गया है। उन्होंने बताया कि इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी मंगलवार सुबह नौ बजे पहुंचकर पांच एकड़ भूमि पर धन्नीपुर मस्जिद की नींव वृक्षारोपण के साथ करेंगे।

उन्होंने बताया कि अयोध्या के रौनाही में जो मस्जिद बनेगा उसका नाम धन्नीपुर मस्जिद रखा जायेगा। मस्जिद का नक्शा फाइनल हो चुका है। ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन अयोध्या विकास प्राधिकरण में धन्नीपुर मस्जिद का नक्शा भेजकर पास कराना चाहता था लेकिन अभी यह सुविधा अयोध्या विकास प्राधिकरण में उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो अयोध्या का विकास कराने में जुटे हैं लेकिन ऑनलाइन सुविधा अभी उतना नहीं आ पाया है, जितना आना चाहिये।

ये भी पढ़े: जल्द होंगे नगरीय निकाय चुनाव, राज्य निर्वाचन आयुक्त का बड़ा बयान

ये भी पढ़े: किसान आंदोलन : क्या सच में UP सरकार ने दिया है पेट्रोल पम्पों को ये आदेश

उन्होंने कहा कि धन्नीपुर मस्जिद का नक्शा बन गया है। उसको हम लोग दिल्ली से मंगवा करके शीघ्र ही अयोध्या विकास प्राधिकरण में दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया मस्जिद के साथ दो सौ बेड का हास्पिटल और म्यूजियम भी बनाया जायेगा। ट्रस्ट के सचिव ने बताया कि मस्जिद निर्माण की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

उन्होंने बताया कि कल ट्रस्ट के द्वारा नौ पौधे लगाये जायेंगे। साथ ही साथ मस्जिद की मिट्टी को परीक्षण के लिए लैब ले जाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस समय ट्रस्ट में नौ सदस्य हैं। सदस्यों की संख्या भी बढ़ाये जाने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट्रियों द्वारा छायादार पौध लगाये जायेंगे जिससे आने वाले समय में पर्यावरण के संरक्षण को देखते हुए धन्नीपुर के मस्जिद की जमीन पर ऑस्ट्रेलिया, अमेजन और विश्व के अन्य जगहों से मंगाये गये ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों को लगाकर देश में पर्यावरण संरक्षण का एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश की जायेगी।

उन्होंने बताया कि मस्जिद के आसपास एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनायी जायेगी। कम्युनिटी किचन के तहत एक हजार लोगों को फ्री खाना उपलब्ध हो इसकी भी व्यवस्था की जायेगी।

ये भी पढ़े: कच्चा तेल सस्ता, पेट्रोल महंगा, जानिए कितना टैक्स चुकाते हैं आप?

ये भी पढ़े: CM योगी बोले अपराध और अपराधियों के प्रति कोई नरमी नहीं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com