लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अमित खरका (80) व मो.जावेद (55) के अर्धशतकों से एनडीबीजी क्लब ने के दूसरे सेमीफाइनल में मेहता क्लब को तीन रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को खेले गए मुकाबले में एनडीबीजी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर बनाया। अमित खरका ने 59 गेंदों पर 9 चौके व एक छक्के से 80 रन और मो.जावेद ने 34 गेंदों पर 4 चौके व तीन छक्के से 55 रन की पारी खेली। मेहता क्लब से अभिषेक पाण्डेय ने दो जबकि जयदेव बिष्ट ने एक विकेट हासिल किए।
जवाब में मेहता क्लब निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सका। मयंक शर्मा (58 रन, 21 गेंद, 4 चौके, पांच छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा सौरभ सिंह (48 रन, 49 गेंद, 5 चौके) व आसिफ हुसैन (45 रन, 28 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) ने भी उम्दा पारी खेली लेकिन टीम जीत से मात्र तीन रन दूर रह गयी। एनडीबीजी क्लब से मनीष मिश्रा व मनदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट का फाइनल सीआईडी क्लब व एनडीबीजी क्लब के मध्य खेला जाएगा।