जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आखिरकार जिस बात का डर था हुआ वहीं और ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले कल कर पूरी दुनिया को एक बार फिर मुश्किल में डाल दिया।
भले ही ईरान ने फिलहाल हमला रोक दिया हो लेकिन जंग अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि अगले कुछ घंटों में इजराइल ईरान पर हमले करने की तैयारी कर रहा है।
ईरान के प्रमुख नेता खामेनेई ने अमेरिका को चेताते हुए चुनौती दी है कि जंग और खतरनाक हो सकती है। इससे एक बात तो साफ होती है कि अगर इजरायल ने जल्दीबाजी में ईरान पर हमला करता है तो फिर ईरान विध्वंसक बदले से भी पीछे नहीं हटेगा। ऐसे में पूरी दुनिया में एक बार फिर हलचल मच गई है क्योंकि दुनिया एक और बड़े जंग को देख सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को इजराइल की वॉर कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में पीएम नेतन्याहु, रक्षा मंत्री गैलेंट, कैबिनेट मिनिस्टर बेनी गैंज इस बात पर तो एकमत रहे कि ईरान को करारा जवाब दिया जाएगा।
गैंज और उनके राजनैतिक सहयोगी आइजनकोट और आर्मी चीफ हलेवी का कहना है कि ईरान पर हमला तुरंत करना चाहिए।
आर्मी चीफ का कहना था कि इजराइल की वायुसेना पूरी तरह से तैयार है. ईरान पर टुकड़ों में नहीं एकसाथ तुरंत हमला करना चाहिए। वहीं कैबिनेट के कुछ सदस्यों ने जल्दबाजी में फैसला ना लेने की बात कही। हालांकि, अगले 24-48 घंटों में इजराइल ईरान पर हमला कर सकता है।
ईरान के अटैक के बाद जेरूशलम सहित इजरायल के कई शहरों में धमाकों और सायरन की आवाज से दहल रहा है। पूरे देश की किलाबंदी करने के साथ-साथ इजरायली सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है और इजरायली आर्मी पूरी तरह से सावधान हो गई और ईरान के हमले के बाद की स्थिति का आंकलन कर रही है।
उधर जानकारी मिल रही है कि अभी सिर्फ ईरान ने ट्रेलर दिया है और कुछ घंटों में इससे बड़ा हमला करने की योजना है। इजरायल पर अंधाधुंध हमले कर रहे ईरान ने साफ कर दिया है कि ये इजरायल के लगातार किए जा रहे उसके अपराधों की सजा है।ईरान की सेना ने हमले को Operation True Promise बताया है।