Sunday - 27 October 2024 - 12:21 AM

जिस फिल्म की मोदी ने की थी तारीफ उसे सिंगापुर ने किया बैन, कहा- दुश्मनी फैलाने…

जुबिली न्यूज डेस्क

द कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। भारत में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो सोशल मीडिया पर इसको लेकर लंबे समय तक बहस छिड़़ी रही।

वहीं इस फिल्म को लेकर आम लोगों से लेकर राजनीतिक दल दो धड़े में बंट गये थे।

द कश्मीर फाइल्स फिल्म की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के मंत्री व नेताओं ने जमकर तारीफ की थी तो वहीं अन्य राजनीतिक दलों ने इस फिल्म को समाज बांटने वाला बताया था। राजनीतिक दलों ने कहा था कि इस फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहिए था।

अब द कश्मीर फाइल्स फिल्म को सिंगापुर अथॉरिटीज ने बैन कर दिया है। उनका कहना है कि यह फिल्म अलग-अलग समुदायों में मतभेद को बढ़ावा दे सकती है।

यह भी पढ़ें :   मोहाली ब्लास्ट को लेकर सीएम भगवंत मान ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  ओडिशा की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘असानी’, आंध्र में तेज आंधी के साथ बारिश

यह भी पढ़ें :  Mother’s day : अगर वास्तव में माँ बनना आसान होता    

इतना ही नहीं सिंगापुर अथॉरिटीज ने इसे एकतरफा भी बताया है। कहा गया है कि इस समय चल रहे कश्मीर विवाद में हिंदुओं को सताया गया दिखाया गया है जबकि मुसलमानों का पक्ष वनसाइडेड है।

मालूम हो कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म भारत में 11 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म को कई लोगों ने प्रोपागैंडा और मुसलमानों के खिलाफ बताया था। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है।

क्या कहा सिंगापुर अथॉरिटी ने?

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को सिंगापुर ने बैन कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर अथॉरिटी ने माना है कि फिल्म एक तरफा है।

सिंगापुर ने इन्फोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, कम्यूनिटी ऐंड यूथ और मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के साथ मिलकर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि फिल्म अलग-अलग समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़ें : CWC में क्या बोलीं सोनिया गांधी

यह भी पढ़ें : BPSC पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

स्टेटमेंट में आगे कहा गया है कि हमारी अलग-अलग धर्म को मानने वाली सोसायटी की धार्मिक एकता भंग हो सकती है।

क्लासीफिकेशन गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए यह कहा गया कि कोई भी चीज जो सिंगापुर में जाति और धार्मिक कम्युनीटीज को बदनाम करने की कोशिश करता है, उसका क्लासिफकेशन नहीं किया जा सकता।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com