Tuesday - 29 October 2024 - 10:24 PM

फर्जी IPS करता था ठगी, लोगों को दिखाता था रौब, PRO सहित अरेस्ट

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने खुद को आईपीएस अधिकारी बता रहे एक व्यक्ति और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के अनुसार थाना एक्सप्रेस- वे क्षेत्र के सेक्टर 126 में स्थित कृष्णा लिविंग होटल में गुरुवार की रात में हाथरस निवासी आदित्य दीक्षित अपने सहयोगी अखिलेश सिंह यादव के साथ पहुंचा।

ये भी पढ़े: शिवपाल के इस फैसले से अखिलेश भी होंगे हैरान !

फर्जी आईपीएस ने अपने आप को गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में तैनात IPS अधिकारी और यादव को अपना PRO बता कर होटल में रुका।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीक्षित होटल में मुफ्त में खाना खा रहा था। उसने सुबह में अपनी कार में फ्री में तेल डलवाने के लिए होटल के मैनेजर पर दबाव डाला। होटल के लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। एसपी ने बताया कि जब मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह आईपीएस अधिकारी नहीं है।

ये भी पढ़े: पुलिस मुठभेड में दो पेशेवर बदमाश ढेर, 2 पुलिस कर्मी घायल

पुलिस ने उसे और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। सुधा सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को ये भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपी पतंजलि संस्थान में आईटी विभाग में कार्यरत है। उसने अपने आप को आईपीएस बता कर कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि दीक्षित ने देश के कई बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो खिंचवाई है तथा उसी के आधार पर लोगों से ठगी करता है। नोएडा पुलिस फर्जी आईपीएस बताने वाले आदित्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस को फर्जी आईपीएस पर ये भी शक है की उसने कई और लोगों के साथ कैसे और कब ठगी की है, इसकी जांच पुलिस अधिकारियों से करवाई जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com