Friday - 8 November 2024 - 2:27 AM

केरल में प्रेमिका का शैतानी अवतार…

जुबिली न्यूज डेस्क

केरल के पथनमथिट्टा जिले में ‘पति-पत्नी और वो’ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने 30 वर्षीय एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने प्रेमी की पत्नी की नसों में इंजेक्शन से हवा भरकर मारने की कोशिश की थी। उसका मकसद पीड़िता को अपने प्रेमी की जिंदगी से हटाना था। हालांकि वो नाकाम रही। पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है, वो अस्पताल में भर्ती थी, तभी आरोपी नर्स बनकर वहां पहुंची थी।

केरल में पति-पत्नी और वो

केरल में एक महिला को अस्पताल में एक नई मां को हवा का इंजेक्शन देकर मारने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि उसका मकसद पीड़ित महिला के पति के साथ रहना था, जिसके साथ उसकी दोस्ती है। पुलिस में दर्ज FIR के अनुसार, नर्स के भेष में अनुषा  शुक्रवार रात पथनमथिट्टा जिले के पारुमला स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंची, जहां स्नेहा भर्ती थी। स्नेहा ने हफ्तेभर पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था।

नसों में हवा डालने की कोशिश

आरोपी अनुषा ने फार्मेसी कोर्स पूरा किया है। इसलिए उसकी चाल-ढाल से किसी को शक नहीं हुआ। आरोप है कि नर्स के भेष में अस्पताल में घुसी अनुषा ने कथित तौर पर स्नेहा की नसों में हवा डालने की कोशिश की। अनुषा दो खाली इंजेक्शन से स्नेहा की नसों में हवा डाल चुकी थी, लेकिन तीसरी डोज के समय स्नेहा को शक हुआ। उसने तीसरी डोज लेने से मना कर दिया।

तिरुवल्ला डीएसपी एस अरशद ने बताया कि अनुषा कई सालों से स्नेहा के पति अरुण की दोस्त है। उसका मकसद अरुण के साथ रहना था। अरुण से बात करने के बाद वह स्नेहा और उसके बच्चे से मिलने के बहाने अस्पताल गई थी। DSP एस अरशद ने कहा कि अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि स्नेहा को हवा का इंजेक्शन लगाने का आइडिया अनुषा के दिमाग में कहां से आया? DSP एस अरशद ने कहा कि कि अब तक पुलिस को घटना में अरुण की भूमिका का कोई सबूत नहीं मिला है। हालांकि जांच जारी है।

ये भी पढ़ें-क्या राम मंदिर की भव्यता छोटे मंदिर और पुजारियों पर पड़ रही भारी…

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने अनुषा को इंडियन पेनल कोड के सेक्शन 307  और 419  के तहत गिरफ्तार किया। ऐसा कहा जाता है कि उसने घटना से कुछ घंटे पहले एक स्थानीय फार्मेसी से एक सिरिंज खरीदी थी। स्नेहा के परिवार के एक सदस्य ने मीडिया को बताया कि घटना तब हुई, जब स्नेहा अस्पताल में अपने कमरे से से दूर खड़ी थी।

दरअसल स्नेहा को प्रसवोत्तर देखभाल के बाद छुट्टी मिल गई थी और वह अपने बच्चे का इंतजार कर रही थी।रिश्तेदार के मुताबिक, अनुषा ने स्नेहा से संपर्क किया और खुद को एक नर्स के रूप में पेश किया। उसने कहा कि वो कई दिनों से लीव पर थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि तलाक लेने के बाद अनुषा ने पिछले साल दोबारा शादी की थी। हालांकि वो अरुण को पसंद करती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com