जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. यूक्रेन पर हमले के बाद रूस की सरकार को अपने नागरिकों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है. एक रूसी टीवी चैनल ने अपने अंतिम प्रसारण में नो टू वार का सन्देश दिया. इस सन्देश के साथ ही इस चैनल के पूरे स्टाफ ने ऑन एयर इस्तीफ़ा दे दिया. बताया जाता है कि रूस के अधिकारियों ने टीवी रेन द्वारा की जा रही यूक्रेन युद्ध की कवरेज की वजह से टीवी रेन के संचालन को सस्पेंड कर दिया था. अधिकारियों के इस फैसले के बाद टीवी के सभी अधिकारियों और स्टाफ ने ऑन एयर आकर अपने इस्तीफों का एलान किया. इस्तीफ़ा देने वालों में टीवी रेन के संथापक नतालिया सिन्दियेवा भी शामिल हैं.
नतालिया ने अपने इस्तीफे के साथ ही अपने आख़री प्रसारण में नो टू वार का सन्देश दिया. इसके फ़ौरन बाद चैनल के सभी कर्मचारियों ने स्टूडियो को छोड़ दिया. टीवी रेन ने सामूहिक इस्तीफे के बाद अपने चैनल का आपरेशन अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है.
स्टूडियो छोड़कर बाहर निकले टीवी स्टाफ ने चैनल पर स्वान लेक बैले का वीडियो भी प्रसारित किया. यह वही वीडियो है जिसका प्रसारण 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद किया गया था.
इस चैनल के अलावा रूस के एक रेडियो स्टेशन ईको ऑफ़ मास्को का प्रसारण भी अधिकारियों ने बंद करा दिया है. इस रेडियो स्टेशन पर भी लगातार यूक्रेन पर हुए हमले की खबरें प्रसारित की जा रही थीं. रूसी अधिकारियों ने इस रेडियो स्टेशन के बोर्ड को भी सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले रेडियो स्टेशन के एडीटर अलेक्सी वेनेडिक्टोव ने कहा कि यह रेडियो स्टेशन अपनी पहचान से समझौता नहीं करेगा. अपनी इसी पहचान के साथ उसने तीस साल का सफ़र तय किया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के बाद अब मेरठ में फैली तेंदुए की दहशत
यह भी पढ़ें : हरदोई में गुटखा कारोबारी के घर पर 52 घंटों से जारी है आईटी की रेड
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में हुआ प्यार, कोर्ट मैरिज के बाद गए हनीमून वापस लौटे तो पत्नी…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है