Thursday - 7 November 2024 - 3:31 AM

संविदा कर्मचारियों के प्रदर्शन का दिखने लगा असर, कई मुद्दों पर सहमति बनी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। वेतन विसंगति व तबादला नीति बहाल न होने पर नेशनल हेल्थ मिशन के संविदा कर्मचारियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम तो यह है कि संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को मिशन निदेशक कार्यालय का घेराव किया।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी मुख्य गेट पर भी बैठ गए थे और इस दौरान अपनी नाराजगी जतायी है। इसकी वजह से पहले से भवन में मौजूद अफसर करीब आधे घंटे तक फंसे रहे।

इस दौरान जमकर अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की गई है। नेशनल हेल्थ मिशन के संविदा कर्मचारियों ने अफसरों पर कर्मचारियों के मसले को लटकाने का गंभीर आरोप लगाया। इस प्रदर्शन का असर कुछ घंटों में देखने को मिला है।

जानकारी के मुताबिक संघ के अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के बाद  संगठन की 5 सूत्रीय लम्बित मांगों पर अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 3 बिंदुओं पर सहमति बनी है।

  • जिनमे प्रथम ट्रांसफर पॉलिसी की बहाली के संदर्भ पर सिर्फ म्यूच्यूअल ट्रांसफर पर सहमति बनी।
  • आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत एमसीटीएस कम्प्यूटर ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित किये जाने पर सहमति।
  • पूर्ण हो चुकी वेतन विसंगति का निराकरण शीघ्र निस्तारण करने पर सहमति बनी।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य महकमे में ट्रांसफर को लेकर मचा घमासान , सवालों से घिरे निदेशक प्रशासन

यह भी पढ़ें :  UP : 26 जुलाई को लखनऊ में स्वास्थ्य भवन का घेराव करने की तैयारी

पीईटी के मुद्दे पर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य द्वारा ये कहा गया कि ये आयोग स्तर का मुद्दा है जो मेरे स्तर से निस्तारित नहीं हो सकता है। यदि उच्च स्तर पर मेरी कोई वार्ता होती है तो मैं इसके लिए प्रयासरत रहूँगा। 25 प्रतिशत कोविड प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर कोई सहमति नहीं दी।

अपर मुख्य सचिव से उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह, महामन्त्री डॉ. इस्लाम मोहम्मद तव्वाब, प्रदेश प्रवक्ता आदित्य भारती, डॉ. अमित सिंह आरबीएसके, आज़ाद सिंह संघ संस्थापक, गौरव शर्मा, सत्यार्थ प्रकाश शामिल थे।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य महानिदेशालय ने गबन के आरोपी बाबू को बचाया था, अब फिर होगी जांच

यह भी पढ़ें :  योगी के नाक के नीचे ऐसे फल-फूल रहा स्वास्थ्‍य विभाग में फैला भ्रष्टाचार

संगठन ने अपर मुख्य सचिव का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है। जिनमें डॉ. रविन्द्र चौहान, अतुल भदौरिया, विजय बाजपेयी, सुमायला खान, जावेद खान, करुणा शंकर मिश्रा, राम प्रताप सिंह , डॉ. आनन्द प्रताप सिंह, डॉ. रोहित, मंडल अध्यक्ष मोहसिन खान, मण्डल उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. वैशाली, विमलेंद्र गोस्वामी, मनोज कुमार बरेली सहित समस्त संविदा एएनएम व अन्य कर्मचारियों ने भी सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com