जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. अयोध्या में भगवान राम का भव्य मन्दिर बनाने के लिए रामभक्तों ने अपनी सामर्थ्य भर दान देना शुरू कर दिया है. अब तक रामलला को राम भक्तों ने दो क्विंटल से ज्यादा चांदी दान में दी है. नगद धनराशि की बात करें तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में अब तक सौ करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो चुके हैं.
सुप्रीम कोर्ट से राम मन्दिर निर्माण का रास्ता साफ़ होने के बाद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में राम मन्दिर का भूमि पूजन हो चुका है. भूमि पूजन के बाद बड़ी-बड़ी मशीनों ने मन्दिर परिसर में अपना काम शुरू कर दिया है. मन्दिर निर्माण में धन की कमी न हो इसके लिए देश-विदेश के राम भक्तों ने अपने खजाने खोल दिए हैं.
यह भी पढ़ें : एमपी उपचुनाव : हाईकोर्ट ने बढ़ा दीं राजनीतिक दलों की धड़कनें
यह भी पढ़ें : विलायत जाफ़री के न होने का मतलब
यह भी पढ़ें : तो क्या सवर्णों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है बीजेपी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके
राम मन्दिर को भव्य बनाने के लिए सभी लोग अपने-अपने तरीके से कोशिश में लगे हैं. तमिलनाडु के रामेश्वरम से राम मन्दिर में टांगने के 613 किलो वज़न वाला तांबे से बना चार फुट ऊंचा विशेष प्रकार का घंटा लाया गया है. इस घंटे को बजाने पर ॐ की ध्वनि सुनाई देगी जो 10 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकेगी. रामेश्वरम से इस घंटे के साथ-साथ भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और गणपति जी की कांस्य प्रतिमाएं भी लाई गई हैं.