न्यूज़ डेस्क
पीएम नरेन्द्र मोदी के इतनी नसीहतों के बावजूद भी बीजेपी के नेताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वो बेतुकी बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे है। अक्सर अपने बयानों से सुर्ख़ियों में बने रहने वाले उत्तर प्रदेश से उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार सांसद साक्षी महाराज ने झारखंड के जमशेदपुर में चोरी के शक में मॉब-लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी के मामले में विवादस्पद टिप्पणी की है।
मीडिया द्वारा तबरेज अंसारी को लेकर पूंछे गये सवाल पर साक्षी महाराज भड़क गये और कहा कि ‘यह मीडिया के लिए दुर्भाग्य की बात है कि तबरेज अंसारी तो याद आता है, लेकिन सैकड़ों हिंदू मार दिए जाते हैं वह याद नहीं आते।’
जानकारी के अनुसार, साक्षी महाराज कल बीजेपी के सदस्यता अभियान में शामिल हुए। इसी दौरान साक्षी महाराज ने झारखंड के जमशेदपुर में हुई मॉब लिंचिंग पर यह विवादस्पद बयान दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘कश्मीर में सैनिकों के साथ क्या हो रहा है वह आपको याद नहीं आता। चांदनी चौक में मंदिर तोड़ दिया गया वह भी आपको दिखाई नहीं देता।
छोटी-छोटी मासूम लड़कियों के साथ आए दिन बलात्कार हो रहे हैं, वह भी आपको नहीं दिख रहा। केवल एक तबरेज अंसारी की ही बात करेंगे आप। हिंदुस्तान में और भी लोग रहते हैं उनके बारे में कुछ क्यों नहीं पूछते।’
बता दें जमशेदपुर में बीते 18 जून को चोरी के शक में तबरेज अंसारी के साथ कथित तौर पर मारपीट हुई थी, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने चोरी के मामले में तबरेज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जहां तबरेज की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 22 जून को उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था और कुल 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।