जुबिली स्पेशल डेस्क
हल्द्वानी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांठ में चल रहे सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने आठ लोगों को मौके से दबोचा है। इसमें चार महिला और इतने ही पुरुष है। अहम बात यह है कि इस सेक्स रैकेट के तार दिल्ली, असम और पश्चिम बंगाल जुड़े हैं।
बताया जा रहा है कि शहर में पिछले कई दिनों से सेक्स रैकेट का गंदा खेल चल रहा था और कि इसकी सूचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल मिली तब जाकर सारे मामले से पर्दा उठ सका है।
सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित ने इस पूरे खेल का खुलासा करते हुए बताया है कि मुखानी के लालडांठ इलाके में एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।
उन्होंने इसके साथ मीडिया को यह भी बताया है कि इस सेक्स रैकेट को यहां के लोग नहीं बल्कि कोलकाता और असम के दंपती चल रहे थे। पुलिस ने महिला सरगना के पति अनरुल शेख के साथ-साथ असम की महिला के पति अली हैदर को गिरफ्तार कर लिया है और कड़ी पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में पता चला है कि पकड़ी गई एक महिला से पता चला है कि पैसों की लालच में आ गई थी और कोलकाता से हल्द्वानी पहुंच गई थी जबकि एक लडक़ी दिल्ली की रहने वाली बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें : इस सूबे के नमाजियों को नहीं चाहिए बीजेपी से मिली ठंडी हवा भी
यह भी पढ़ें : जुमे को भी घरों में ही नमाज़ पढ़ें मुसलमान
सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित ने बताया कि कोलकाता और असम के रहने वाले अनरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाशने का काम करते थे। सभी पर मामला दर्ज कर लिया गया और कड़ी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।