न्यूज़ डेस्क
मुंबई। बीते सप्ताह उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट में बंद होने के बाद घरेलू शेयर बाजार की चाल आने वाले सप्ताह में वैश्विक कारकों पर ज्यादा निर्भर करेगी। बीएसई का सेंसेक्स 257.58 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में सप्ताहांत पर शुक्रवार को 39,194.49 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सप्ताह के दौरान 99.20 अंक यानी 0.84 प्रतिशत टूटकर 11,724.10 अंक पर रहा। अमेरिका और चीन के बीच पहले से जारी व्यापार युद्ध तथा अमेरिका और ईरान के बीच पिछले सप्ताह उत्पन्न भू-राजनैतिक तनाव के कारण दुनिया के अन्य बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार भी दबाव में रहे।
आने वाले सप्ताह में भी निवेशकों की नजर इन दोनों कारकों पर रहेगी, खास कर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव में किस प्रकार का मोड़ आता है इसका बाजार पर ज्यादा असर दिखेगा।
मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक भी बीते सप्ताह लुढ़क गये। बीएसई का मिडकैप 96.4 अंक यानी 0.65 प्रतिशत टूटकर 14,624.59 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 281.69 अंक यानी 1.96 प्रतिशत की गिरावट में 14,084.24 अंक पर रहा।