जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। राममंदिर निर्माण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक अयोध्या में होने जा रही है। बैठक में राममंदिर की नींव पर फाइनल मुहर लगने के साथ ही तीन महीने के मास्टर प्लान पर चर्चा होगी।
बैठक में इंजीनियरों द्वारा राममंदिर की डिजाइन का प्रेजेंटेशन मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों के समक्ष किया जाएगा। यह तय माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद राममंदिर की नींव का काम फाइनल रूप से शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़े: सारा ने अब तोड़ा ये रिकॉर्ड, बॉलीवुड में खलबली
ये भी पढ़े: किसान आंदोलन: बेनतीजा रही बातचीत, 22 को फैसले की उम्मीद
बैठक में शामिल होने के लिए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र बुधवार शाम अयोध्या पहुंच गए हैं। उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन भी किया। मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से सर्किट हाउस में शुरू होगी।
बैठक से पूर्व मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सुबह साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक मंदिर निर्माण कार्य के लिए डंप मिट्टी को हटाए जाने के कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक राम जन्मभूमि परिसर में बने कार्यालय में ट्रस्टियों व इंजीनियरों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद दोपहर ढाई से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक सर्किट हाउस में बैठक करेंगे। बैठक में एलएंडटी, टाटा कंसल्टेंसी सहित अन्य एजेंसियों के इंजीनियर, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राममंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा सहित अन्य ट्रस्टी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़े: कोर्ट ने क्यों ले लिया 20 दिन में ही फांसी का फैसला
ये भी पढ़े: हैवानियत और सिर्फ हैवानियत…