Monday - 28 October 2024 - 5:52 PM

भड़के यूजर्स बोले- ‘बंद करो कपिल शर्मा का शो देखना…’

आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर Navjot Singh Sidhu का बयान सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया है

नई दिल्ली। पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू  का बयान सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया है। पुलवामा आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद ट्विटर यूजर्स कपिल शर्मा शो को बैन करने की मागं कर रहे हैं। यूजर्स यह भी मांग कर रहे हैं कि वे कपिल शर्मा शो तभी देखेंगे जब सोनी टीवी नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटा देगा।

बता दें कि पुलवामा हमले में 42 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए हैं। कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की और उन्होंने पूछा कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। आगे उन्होंने कहा कि हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा, ‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?’ आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ जवानों की मौत के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पंजाब विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सिद्धू ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है और मैं सख्ती से इसकी निंदा करता हूं। हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

हालांकि, कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान से सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हुए। अब बयान से भड़के सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बयान के बाद न सिर्फ सिद्धू को शो से हटाने की मांग कर रहे हैं, बल्कि कुछ यूजर्स द कपिल शर्मा शो भी बैन करने की मांग कर रहे हैं। सिद्धू के बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं।

ट्विटर पर कई तरह के ट्वीट आ रहे हैं, मसलन- ‘जब तक शो से सिद्धू को नहीं हटाया जाता, तब तक हमें कपिल शर्मा शो का बहिष्कार करना चाहिए,’ कपिल शर्मा अपने शो से सिद्धू को निकालो, नहीं तो हम आपके द कपिल शर्मा शो का भी बहिष्कार करेंगे। कुछ यह भी कह रहे हैं कि जब तक शो में सिद्धू हैं, तब तक हमें इस कपिल शर्मा शो का बहिष्कार जरूर करना चाहिए। इस तरह से देखा जाए तो  ट्विटर पर सिद्धू के बयान के बाद उनके और द कपिल शर्मा शो को लेकर यूजर्स का गुस्सा फूटा है और ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com