नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस बैठक में राहुल गांधी ने राफेल का मुद्दा उठाया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस एकलौती पार्टी है जो पूरे देश को एक क्षेत्र मानती है। कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी को विचारधारा की लड़ाई में मात दे रही है।
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी, नोटबंदी और राफेल घोटाले की वजह से मोदी सरकार की छवि पूरी तरह से धूमिल हो चुकी है। राहुल के अलावा यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करना और डराना मोदी सरकार के शासन चलाने के तरीकों में शामिल रहा है। सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने सच्चाई और पारदर्शिता को पूरी तरह से किनारे कर दिया है। पिछले पांच साल देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक तानेबाने के लिए काफी मुश्किल से बीते हैं।
मालूम हो कि कांग्रेस की पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल हुए। राहुल गांधी राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी को लेकर लगातार मोदी सरकार को घेरे हुए हैं। आज पुन: राहुल इस मुद्दे पर मीडिया से बात करेंगे और नए तथ्य सामने रखेंगे।
हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट पर राहुल गांधी ने भी सरकार को घेरा। राहुल का कहना है कि प्रधानमंत्री ने राफेल सौदे में रक्षा मंत्रालय की आपत्तियों के बावजूद डील को किया और अनिल अंबानी को सीधे तौर पर 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया। राहुल ने इसके अलावा मंगलवार को एक सीक्रेट ई-मेल भी जारी किया। https://www.jubileepost.in