जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. देश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर 14 लाख के पार पहुँच गई. देश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए केन्द्र सरकार सभी राज्यों के साथ मिलकर जल्दी ही एक बैठक करेगी. इस बैठक में सभी राज्यों से दिल्ली मॉडल को अपनाने को कहा जा सकता है.
जानकारी मिली है कि सभी राज्यों के साथ होने वाली इस बैठक को केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला संबोधित करेंगे. वह सभी राज्यों को बताएँगे कि कोरोना से निबटने के लिए दिल्ली में किस तरह की योजना बनाई गई और किस तरह से दिल्ली में कोरोना के खिलाफ जंग की गई. एक समय दिल्ली में सबसे तेज़ी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े थे लेकिन दिल्ली सरकार ने टेस्टिंग की रफ़्तार तेज़ की और कोरोना को काबू में करने के लिए हर संभव उपाय किये. इसका नतीजा यह हुआ कि मौजूदा समय में दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या करीब 12 हज़ार है.
यह भी पढ़ें : भीख मांगने वाले पांडिया ने पेश की मिसाल, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई बड़ी राशि
यह भी पढ़ें : राम मंदिर भूमि पूजन पर गरमाई सियासत, उद्वव बोले- हिम्मत है तो सरकार गिराओ
यह भी पढ़ें : शिवराज ने बढ़ाईं पांच सौ लोगों की धड़कनें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आप किससे डर गए आडवाणी जी ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्लाज्मा थैरेपी को सबसे पहले अपनाया, डेटा सिस्टम को पारदर्शी रखा. होम आइसोलेशन की वकालत की. अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना से लड़ रही टीम से स्पष्ट कहा कि रचनात्मक आलोचना को वह स्वीकार करें. और जो सही आलोचना है उसके कारण जानकार उसे ठीक करें. साथ ही हालात कितने भी बुरे हों लेकिन लड़ते जाना है, हथियार किसी भी सूरत में नहीं डालना है.
दिल्ली सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए जो मेहनत की उसके लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने भी तारीफ़ की.