Monday - 28 October 2024 - 3:34 PM

कोरोना का तांडव जारी, 24 घंटों में 4,187 मौतें, चार लाख नए मामले

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में कोरोना का तांडव जारी है। कोरोना की भयावहता से पूरा देश दहशत में है। हर दिन संक्रमण के आंकड़े बढऩे के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर भारत पर कहर बनकर टूटी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4.01 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं और 4,187 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही एक दिन में चार हजार से अधिक मौत के मामले में भारत ब्राजील और अमेरिका के बाद तीसरा देश बन गया है। 14 फरवरी के बाद से भारत में कुल 82 हजार से अधिक लोगों की जान कोरोना से गई है।

यह भी पढ़ें : इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सरकार ने जारी की लिस्ट, पढ़े क्या है शामिल

यह भी पढ़ें :  UP : क्या लोग नदी में प्रवाहित कर रहे कोरोना से मरने वालों के शव

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4,01,228 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 2,18,86,611 हो गए, जबकि देश में 37 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,268 हो गई है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच सक्रिय मरीजों की संख्या 37,21,779 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है।

बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,79,17,085 हो गई है, जबकि बीमारी से मरने वालों की दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई।

71 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में आए

देशभर में एक दिन में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों में से 71.81 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत दस राज्यों से सामने आ रहे हैं। सबसे अधिक मामलों के दस राज्यों की सूची में कर्नाटक, केरल, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : एम्स ने कहा- जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ईद पर रहेगा सब कुछ लॉक

यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार बने प्रशांत किशोर तो मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट 

मई में किस तरह कोरोना विकराल होता जा रहा है, इन आंकड़ों से समझिए।

7 मई 2021: 401,326 नए केस और 4,194 मौतें
6 मई 2021: 414,433 नए केस और 3,920 मौतें
5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com