जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। रंगों के त्योहार होली के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हो गयी है। पिछले 24 घंटे में राज्य भर में कोविड-19 के 2600 नये मामले सामने आये है जिसमें सिर्फ लखनऊ के मरीजों की संख्या 935 है।
विकराल हो रहे कोरोना को रोकने के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ में अब पाबंदियां और सख्ती बढ़ रही है। धार्मिक स्थलों से लेकर बाजार और रेस्टोरेंट में बिना मास्क प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। हनुमान सेतु गर्भग्रह में श्रृदालुओं के प्रवेश पर रोक के साथ होने वाली पूजा को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़े: महाकुंभ 2021: हरिद्वार आ रहे हैं तो पहले जान ले ये कड़े नियम
ये भी पढ़े: करते है यूट्यूब का इस्तेमाल तो जान लीजिए अब होगा ये बदलाव
कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर फन मॉल और माय बार को सील कर दिया गया है। कल से शहर की मंडियों में फुटकर बिक्री पर भी रोक लग गयी है। राजधानी में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए धार्मिक स्थलों और बाजारों में सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: अखिलेश की बेरुखी पर शिवपाल ने उठाया ये बड़ा कदम
ये भी पढ़े: पति- पत्नी की चुनाव में लगी ड्यूटी तो मिलेगी ये छूट
हनुमान सेतु मंदिर में गर्भगृह तक जाने पर रोक लगा दी गई और मास्क पहनकर प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं से कहा गया है। मंदिर ट्रस्ट ने सुरक्षा के चलते सभी पुजारियों को दो अप्रैल से अनिश्चितकालीन अवकाश पर घर भेज दिया है इसलिए वहां पर अब पूजा नहीं होगी।
देश के अन्य राज्यों की तरह ही कोरोना का कहर यूपी में भी बढता ही जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 3,49,22,434 सैम्पल की जांच की चुकी है जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2600 नये मामले सामने आये हैं। अब तक 11 लाख से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन के दोनो डोज लगवा चुके है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल एक दिन में कुल 1,24,135 सैम्पल की जांच की गयी। इस समय 11,918 कोरोना के एक्टिव मामले में से 6,722 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
ये भी पढ़े:सीएएल अंपायर एंड स्कोरर इलेवन की जीत में ये रहे हीरो
ये भी पढ़े: पंचायत चुनाव में पार पाने के लिए क्या है यूपी कांग्रेस का ब्लू प्रिंट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना केस की बात करे तो यहां आज 935 मामले सामने आये है, जिसको लेकर राजधानीवासी सदमे में है। खबर है कि आज लखनऊ यूनिवर्सिटी के अलावा एमिटी यूनिवर्सिटी में दर्जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रयागराज में 242, वाराणसी में 198, कानपुर में 103, नोएडा में 93, बाराबंकी में 63, मेरठ में 68 और गोरखपुर में कोरोना के 61 नये मरीज मिले है। इस दौरान सूबे में संक्रमण की वजह से कुल नौ मरीजों की मृत्यु हो गयी।
पिछले 24 घंटे में एक लाख 24 हजार 135 संदिग्धों की कोरोना जांच की गयी जिन्हे मिलाकर अब तक तीन करोड़ 49 लाख 22 हजार 434 कोविड टेस्ट किये जा चुके है वहीं पिछले साल से अब तक छह लाख 19 हजार 683 मरीज कोरोना पाजिटव पाये जा चुके है हालांकि इनमें से पांच लाख 99 हजार 45 मरीज उपचार के दौरान पूरी तरह ठीक हो चुके है जबकि 8820 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
ये भी पढ़े:जेल से छूटते ही धनंजय की फिर तलाश करेगी लखनऊ पुलिस
ये भी पढ़े: चाणक्य ने अपने ग्रंथ में स्त्रियों के स्वाभाव के बारे में क्या लिखा है?