Wednesday - 25 December 2024 - 11:12 AM

उड़ानों में देरी पर IGI ने क्या जारी की एडवाइजरी

जुबिली स्पेशल डेस्क

ठंड अब बढऩे लगी है। इस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से लोगों की रफ्तार पर भी बे्रक लगता हुआ दिखाई दे रहा है।

ट्रेनों और हवाई यात्रा पर इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है। अब दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने घने कोहरे को देखते हुए एक एडवाइजरी निकाली है और इस एडवाइजरी की जारी करते हुए घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में आ रही दिक्कतों के बारे में भी बताया है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि CAT III कम्पलायंट से लैस नहीं होने वाली उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन का सामना करना पड़ सकता है. एडवाइजरी में आगे कहा गया है, “जो फ्लाइट्स CAT III अनुपालन नहीं करती हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें। ”

इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने से पहले फ्लाइट की स्थिति का पता करने की सलाह दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com