जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. बच्चो के हाथ में कार की चाबी चले जाने के बाद कितना बड़ा हादसा हो सकता है यह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में देखने को मिला. मथुरा के बरारी गाँव में मोबाइल पर गेम खेलता हुआ एक बच्चा कार में जाकर बैठ गया. वह काफी देर तक उसी में गेम खेलता रहा. इसी बीच कार लॉक हो गई और वह उसमें से बाहर नहीं निकल पाया. जब तक लोगों को खबर हुई उसकी मौत हो चुकी थी.
बरारी के रहने वाले रिंकू अग्रवाल का बेटा कृष्णा अपने पिता का मोबाइल लेकर कार में बैठ गया और गेम खेलने लगा. इसी बीच कार लॉक हो गई और वह उसे खोल नहीं पाया. दम घुट जाने से कृष्णा की कार में ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी सालगिरह पर दिया यह टास्क
यह भी पढ़ें : आस्था की स्लेट पर 18 करोड़ का हथौड़ा क्या पहुंचाएगा VHP को चोट
यह भी पढ़ें : इन यतीमों के माँ-बाप बनेंगे योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार
कृष्णा कार में बैठकर अपने पिता के मोबाइल पर गेम खेल रहा है इसकी जानकारी घर वालों को नहीं थी. काफी देर हो जाने पर भी जब कृष्णा कहीं नज़र नहीं आया तो गाँव में उसकी खोजबीन शुरू हुई. तमाम लोग उसे ढूंढते रहे लेकिन वह कहीं नज़र नहीं आया. इसी बीच किसी ने उसे कार की पिछली सीट पर लेटे हुए देखा. उसे निकाला गया तो वह बेहोश था. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.