उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बैडमिंटन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं…
पूरे देश में हीं नहीं पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी लहरा रहे है अपना परचम : विराज सागर दास…
लखनऊ। योनेक्स सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 का उद्घाटन आज दोपहर 12:30 बजे गोमती नगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में हुआ।
चौंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ( उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश), विराज सागर दास (उपाध्यक्ष-बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, चेयरमैन-उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), डॉक्टर नवनीत सहगल (अध्यक्ष-उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ) ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ( उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश) अपने सम्बोधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष डा. अखिलेश दास गुप्ता को याद कर भाव-विभोर हो गए।
उन्होंने डा. अखिलेश दास गुप्ता को याद करते हुए कहा कि खेलों को लेकर डा. साहब ने जो सपना देखा था वो आज पूरे विश्व व पूरे देश में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का परचम लहरा रहा है।
उन्होंने खेलों को लेकर कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खेल नए आयाम छू रहा है और खेलों व खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने बैडमिंटन खेल के प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विराज सागर दास (उपाध्यक्ष-बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, चेयरमैन-उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ) ने अपने संबोधन में कहा कि खेलो को लेकर मेरे पिता ने जो सपना देखा था वो आज साकार हुआ और पूरे देश में हीं नहीं पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे है। आज प्रतिभाओं की हमारे पास कमी नहीं हैं।
विगत दिनों नोएडा में पहली बार सम्पन्न हुए योनेक्स सनराईज मिनी नेशनल अंडर -11 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में दिव्यांश सिंह ने बालक एकल में राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता जीत कर यूपी का नाम बैडमिंटन इतिहास में दर्ज करा दिया है।
34वीं सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप -2022 के आयोजन में हिमंता बिस्वा सरमा (अध्यक्ष भारतीय बैडमिंटन संघ) व संजय मिश्रा (महासचिव भारतीय बैडमिंटन संघ) का इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग रहा है।
समस्त आयोजन समिति आपकी आभारी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव का भी आभार जताया कि उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश का खेल निरंतर नये आयाम स्थापित कर रहा है।
डा.नवनीत सहगल (अध्यक्ष-यूपी बैडमिंटन संघ) ने अपने उद्बोधन में माननीय उपमुख्यमंत्री तथा उपस्थित भारतीय बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नयी खेल नीति लाने जा रही है जिसमें खेल से जुड़े हुए हर पहलू को सम्मिलित किया गया है।
इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव उमर राशिद, आब्जर्वर-बलबीर सिंह जामवाल, डा.सुधर्मा सिंह (सचिव-यूपी बैडमिंटन संघ), आनन्द खरे (कोषाध्यक्ष-यूपी बैडमिंटन संघ), अरूण कुमार कक्कड़ (उपाध्यक्ष यूपी बैडमिंटन संघ) तथा संजय गुप्ता (जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैक, लखनऊ) भी मौजूद रहे।