जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. लखीमपुर काण्ड पर सवाल पूछने भर से नाराज़ होकर हमलावर हो जाने वाले केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पास अब ब्लैकमेलिंग के फोन भी आने लगे हैं. इन फोन काल पर गृहराज्य मंत्री को बताया जाता है कि हमारे पास लखीमपुर काण्ड के तमाम वीडियो हैं. अगर तुम चाहते हो कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हों तो जितने पैसे मांगे जा रहे हैं शराफत से हमारे हवाले कर दो. इस तरह की काल्स पर करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है.
रंगदारी के फोन आने के बाद अजय मिश्रा टेनी ने पुलिस से सम्पर्क किया. इस सम्बन्ध में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष लखीमपुर काण्ड का मुख्य आरोपित है, लेकिन ब्लैकमेलिंग करके रंगदारी करने वाले लखीमपुर के नहीं बल्कि दिल्ली के रहने वाले हैं.
फोन करने वालों ने अजय मिश्रा टेनी से कहा था कि उनके पास जो वीडियो हैं वह अगर वायरल हो गए तो तुम्हारी मुश्किलें और भी बढ़ जायेंगी. दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : जापान का यह आविष्कार आपको भी बना देगा उसकी टेक्नालाजी का कायल
यह भी पढ़ें : धर्मांतरण विरोधी विधेयक पास करने वाला देश का आठवां राज्य बना कर्नाटक
यह भी पढ़ें : ग्रामीणों के जुनून ने बचा लिया एक रेलवे स्टेशन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट