न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। सूबे की योगी सरकार भले ही अपराध पर अंकुश लगाने का दम्भ भरती हो लेकिन यूपी के प्रतापगढ़ जिले में अपराधी बेलगाम हैं। बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व हुए महज़ 100 रुपये के विवाद में व्यापारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। व्यापारी के ऊपर खौलता हुए तेल डाल दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से जल गया।
ये भी पढ़े: बीजेपी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने हैं कई चुनौतियां
पूरा मामला कंधई कोतवाली के किसुनगंज़ बाजार का है। जहां दर्जन भर नकाबपोश दबंगों ने चाय नाश्ते की दुकान पर काम कर रहे विशाल और विष्णु वैश्य पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। जिसके बाद बवाल शुरू हो गया।
जब इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी गई तो पुलिस काफी देर से आई जिससे बवाल बढ़ता गया। बाजार में हुई आगजनी के दौरान एक बाइक भी जलकर राख हो गई, वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बाजार में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।
ये भी पढ़े: आयुष्मान की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का ट्रेलर रिलीज़