क्राइम डेस्क
गाजियाबाद में दिल्ली-यूपी बॉर्डर थाना क्षेत्र की उत्तरांचल विहार कॉलोनी में आज सुबह बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक करने जा रहे बहुजन समाज पार्टी के नेता शब्बर जैदी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बदमाशों ने इस वारदात को घर से महज 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बसपा नेता शब्बर जैदी (55) बेहटा हाजीपुर गांव में रहते थे। आज सुबह करीब छह बजे वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले थे। वह सहज भाव से मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी घर से महज 100 मीटर दूर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस के मुताबिक गोलियां लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बॉर्डर थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
जानकारी मिलने पर सिया समाज के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हुए और घटना पर विरोध प्रकट किया। बसपा नेता शब्बर की पत्नी का नाम शहनाज है, जबकि तीनों बेटियों के नाम शदब, निगार और फराह हैं। बहुजन समाज पार्टी के नेता शब्बर जैदी 2007 में लोनी नगर पालिका का चेयरमैन का चुनाव भी लड़ चुके थे, वह भी निर्दलीय।
सीने पर मारी गई छह गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हत्या की यह वारदात सोमवार सुबह 6:20 की है, जब शब्बर जैदी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। घर से महज 100 मीटर दूरी पर एक बदमाश बाइक पर सवार होकर खड़ा था, जबकि कुछ बदमाश पास ही खड़ी स्विफ्ट कार में सवार थे। इस बीच बाइक और कार में सवार बदमाशों ने शब्बर को घेर लिया, इसके बाद बाइक सवार बदमाश उन्हें 20 मीटर तक घसीट कर ले गए फिर उन्हें गोली मार दी। छह गोलियां सीने के ऊपर मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के तरीके को देखकर कहा जा रहा है कि यह राजनीतिक के साथ निजी दुश्मनी का भी नतीजा हो सकता है।