जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की एक बेटी ने दहेज लोभियों को ऐसा मज़ा चखाया कि दूल्हा का परिवार तो दूर बारात में आये लोग भी रहती ज़िन्दगी तक इसे याद रखेंगे.
हुआ यूं कि बागपत के बिजनौली थाना क्षेत्र में गाज़ियाबाद से बारात आई थी. बारातियों की काफी आवभगत की गई मगर दूल्हा पक्ष ने यह कहकर खाने से इनकार कर दिया कि दहेज का सामान नज़र नहीं आ रहा है. इस पर दुल्हन के पिता ने दूल्हा पक्ष को दहेज दिखाया. दहेज में ज़रूरत का हर सामान था. दूल्हा के लिए बाइक भी थी मगर दूल्हा के पिता ने कहा कि सामान बहुत कम है.
दहेज में कमी के नाम पर दूल्हा के पिता ने दुल्हन के पिता की खूब लानत-मलामत की. दुल्हन को जब पूरी बात की जानकारी मिली तो उसने खुद वहां पहुंचकर ऐसे लालची परिवार में शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के कहने पर सारे बाराती तो छोड़ दिए गए मगर दूल्हा, उसका पिता और पांच बारातियों को बंधक बना लिया गया.
इसके बाद यह मामला पंचायत के सामने ले जाया गया. पंचायत में दोनों पक्षों में रात भर बात हुई. सुबह होते-होते इस बात पर सहमति बनी कि दुल्हन पक्ष का जितना भी खर्च हुआ है वह दूल्हा पक्ष देगा. रात से बंधक बने दूल्हा के पिता ने यह बात मान ली. दुल्हन पक्ष का पूरा खर्च देने के बाद इन लोगों को छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें : भारत से कम खर्च में राफेल से लैस होगी इंडोनेशिया की सेना
यह भी पढ़ें : ओवैसी पर हुए हमले के मामले में कई अहम खुलासे
यह भी पढ़ें : जेल से रिहा हो गया लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा
यह भी पढ़ें : आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ लखीमपुर जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे टिकैत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार