जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. सजी-संवरी दुल्हन बरात आने का इंतजार कर रही थी लेकिन उसे क्या मालूम था कि दूल्हा वहां पर नहीं आयेगा। दरअसल दूल्हा बारात जाने से पहले अपने घर से फरार हो गया है।
कन्नौज के स्थानीय मीडिया की माने तो दूल्हा शादी के लिए तैयार हुआ था लेकिन बारात जाने से पहले वो फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि बारात जाने से पहले दूल्हा साइकिल लेकर घर फरार हुआ और लौट कर नहीं आया।
इसके बाद परिवार में हडक़म्प मच गया और हर कोई दूल्हे की खोज में लग गया लेकिन दूल्हा कही नहीं मिला। इसके बाद दूल्हे की बहन सीमा ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2022/04/dulhan-e1650186691204.jpg)
यह भी पढ़ें : चंपत राय ने बताया, श्रद्धालुओं को अयोध्या मंदिर के लिए कब तक करना होगा इंतजार?
यह भी पढ़ें : हिमाचल चुनाव से पहले अब आप ने दिया बीजेपी को झटका
पूरा मामला शनिवार का बताया जा रहा है जब ग्राम चौखटा निवासी अंगने लाल के पुत्र रविकांत की बारात थाना इंदरगढ़ के ग्राम चंदौवा निवासी कामता प्रसाद की पुत्री शिवानी उर्फ सावित्री जाने की तैयारी में थी लेकिन दूल्हे ने ऐन वक्त पर इस तरह कदम उठाते हुए भाग निकला।
यह भी पढ़ें : जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकले जुलूस के दौरान कैसे भड़की हिंसा?
यह भी पढ़ें : BJP सांसद ने पार्टी पर फोड़ा बंगाल उपचुनाव में हार का ठीकरा, कहा-TMC से सीख…
दुल्हन के भाई अनुराग कुमार ने बताया कि शादी में वर पक्ष की हर एक मांग को स्वीकार कर अपनी बहन की शादी तय की थी। शादी की तैयारी पूरी कर ली थी।
वधु पक्ष को जब इस बात की जानकारी मिली तो सभी लोग दुखी हो गए और परिजनों में सन्नाटा पसर गया। दुल्हन के भाई अनुराग कुमार ने वर पक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।