Saturday - 2 November 2024 - 4:54 PM

सांस तो तब आयी जब जहाज़ रनवे पर दौड़कर हवा में उठ गया

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. अफगानिस्तान में तालिबान पूरी तरह से काबिज़ हो चुके हैं. भारत सरकार ने भारतीय दूतावास में काम करने वाले भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने के लिए वायुसेना का विमान भेजा तो काबुल स्थित भारतीय दूतावास का भयावाह नज़ारा था. भारतीय दूतावास के बाहर हाथों में ग्रेनेड लांचर और मशीन गनों के साथ तालिबान लड़ाके मौजूद थे. भारतीयों को वापस ले जाने के लिए दूतावास के बाहर भारतीय अधिकारी पहुंचे तो वहां की तस्वीर देखकर यह अंदाजा हुआ कि अन्दर मौजूद डेढ़ सौ भारतीयों की क्या मनोदशा होगी.

भारतीय अधिकारी दूतावास पहुंचे तब उन्हें अंदाजा हुआ कि तालिबानी दस्ता भारतीयों की सुरक्षा कर रहा था. भारतीय अधिकारियों को देखकर एक दो लड़ाके मुस्कुराए भी. इन्हीं लड़ाकों ने भारतीयों को हवाई अड्डे तक रास्ते में सुरक्षा मुहैया कराई. दूतावास में कार्यरत भारतीय सुरक्षित भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज़ में सवार हो गए और जहाज़ ने रनवे पर दौड़कर जब हवा का रुख किया तब कहीं जाकर भारतीयों ने चैन की सांस ली.

यह भी पढ़ें : इंजेक्शन लगते ही युवक कुर्सी से गिरा और पल भर में ही हो गई मौत, फिर…

यह भी पढ़ें : खाद्य तेलों के दाम घटाने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये कदम

यह भी पढ़ें : हुसैनी टाइगर्स ने दी तालिबान समर्थकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी

भारतीय अधिकारियों के मुताबिक़ जब भारतीय अधिकारी दूतावास से निकल रहे थे तो तालिबान ने उन्हें ग्रीन ज़ोन से नहीं निकलने दिया. इसके बाद जब भारतीय अधिकारियों ने तालिबान से बात की तो वही लड़ाके एयरपोर्ट तक भारतीयों को स्कार्ट करके ले गए.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com