Wednesday - 23 April 2025 - 2:21 PM

थप्पड़ नहीं पड़ा… मगर थर्रा गया बॉलर ! पंत का DRS रिएक्शन का Video वायरल

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इन दिनों बेहद चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मौजूदा सीज़न में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है।

27 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदे जाने के बावजूद पंत लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए अब तक कोई करिश्माई पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनकी विफलता एक बार फिर टीम पर भारी पड़ी। आखिरी ओवर में आयुष बडोनी के आउट होने के बाद पंत सिर्फ दो गेंदों के लिए क्रीज़ पर आए और अंतिम गेंद पर मुकेश कुमार की गेंद पर शून्य पर पवेलियन लौट गए।

लखनऊ को इस हार से बड़ा झटका लगा, वहीं केएल राहुल ने 57 रन की नाबाद पारी खेलते हुए दिल्ली को आठ विकेट से शानदार जीत दिला दी।

ये भी पढ़े : IPL 2025 : क्या होता है ‘बैट घोटाला’? सरेआम गेंदबाजों के साथ हुआ धोखा

ये भी पढ़े : धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !

इस मुकाबले के बाद दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें ऋषभ पंत का गुस्सा साफ नज़र आ रहा है। एक वीडियो में वह गेंदबाज़ दिग्वेश राठी पर आपा खोते हुए दिखाई देते हैं। हुआ यूं कि 7वें ओवर में राठी की गेंद केएल राहुल के पैड पर लगी, जिस पर तेज अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। राठी ने डीआरएस लेने की ज़िद की, जबकि पंत हिचकिचा रहे थे। आखिरकार रिव्यू लिया गया और अंपायर का फैसला सही निकला। जैसे ही स्क्रीन पर आउट न होने का संकेत आया, पंत का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने राठी की ओर थप्पड़ मारने जैसा इशारा किया, जो कैमरे में कैद हो गया।

दूसरे वीडियो में वह गेंदबाज़ से यह कहते सुनाई दे रहे हैं, “अपना वाला डाल।” पंत की हताशा और नाराज़गी पूरे मैच के दौरान उनके हाव-भाव में झलकती रही। यह घटना न सिर्फ लखनऊ की टीम के लिए चिंता का विषय है, बल्कि पंत के नेतृत्व और आत्म-नियंत्रण पर भी सवाल खड़े करती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com