स्पेशल डेस्क
बंगाल रणजी टीम के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को राज्य की टीम से बाहर कर दिया गयाहै। दरअसल अशोक डिंडा ने बंगाल रणजी टीम के गेंदबाजी कोच को गाली दे दी थी। इसके बाद मामला बंगाल क्रिकेट बोर्ड तक जा पहुंचा। आनन-फानन में बोर्ड ने अभद्र व्यवहार के चलते उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया है।
हालांकि आंध्रा के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उनको टीम में शामिल किया गया था लेकिन अभद्र व्यवहार के चलते उनको फिलहाल टीम से बाहर कर दिया गया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्टार तेज गेंदबाज अशोक डिंडा भारत को भी खेल चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक अशोक डिंडा की बंगाल टीम के गेंदबाजी कोच रणदेब बोस से किसी बात को लेकर जमकर बहस हो गई थी। इसके मामला तब और आगे बढ़ गया जब बात गाली-गलौज तक जा पहुंची। इसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन इस मामले पर सख्त नजर आया और उसने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया।