Wednesday - 30 October 2024 - 2:02 AM

इकाना स्टेडियम का गिरा बोर्ड, हादसे में मां-बेटी की मौत, देखें ताजा-Video

  • इकाना हादसे में मां-बेटी की मौत
  • होर्डिंग गिरने से घायल 2 की मौत
  • लोहिया अस्पताल में महिला-बच्ची की मौत
  • डॉक्टरों ने महिला-बच्ची को मृत घोषित किया
  • युवक गंभीर रूप से घायल इलाज जारी  

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर तेज आंधी के कारण इकाना स्टेडियम का बोर्ड नीचे गिर गया। इतना ही नहीं कई लोग इसके नीचे दबे हुए हैं और मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं।

आनन-फानन में मौके पर क्रेन की मदद से बोर्ड को हटाने का काम जा रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो इस हादसे की चपेट में एक कार भी आ गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम इकाना स्टेडियम पहुंच गई और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है।

स्पेशल डीजी एलओ ने मीडिया को बताया है कि इस हादसे तीन लोग नीचे दबे हैं। क्रेन की मदद ली जा रही है। मलबे में एक कार भी नीचे दब गई है। राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। घटना से अफरा-तफरी मच गई।

44 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बोर्ड के मलबे के नीचे दबा व्यक्ति मदद मांग रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बहुत बड़ा बोर्ड आंधी से गिर गया है।

लखनऊ के इस स्टेडियम को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। साल 2018 में इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था। इसके बाद कई इंटरनेशनल मुकाबले यहां पर आयोजित हो चुके हैं और आईपीएल के सात मुकाबले भी यहां पर खेले जा चुके हैं। पिच को लेकर यहां पर तमाशा हो चुका है अब स्टेडियम का बोर्ड गिरने से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम को लेकर एक बार फिर सवाल उठना तय है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com