जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया है. आईएसआईएस ने कहा है कि उसका पहला टार्गेट पाकिस्तान है. आईएसआईएस के सदस्य नाजीफुल्लाह ने कहा है कि आज अफगानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए पाकिस्तान ही ज़िम्मेदार है.
इस आतंकी संगठन ने कहा है कि जो कोई भी इस्लाम और कुरान के खिलाफ जायेगा उसे हमारे गुस्से का सामना करना पड़ेगा. पाकिस्तान ने जो किया है उसे उसकी सज़ा ज़रूर मिलेगी. हमारा मकसद अब पाकिस्तान को तबाह करना है.
आईएसआईएस इन दिनों अफगानिस्तान में खुद को मज़बूत करने में लगा है. यह आतंकी संगठन तालिबान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है. आईएसआईएस ने कहा है कि तालिबान के आने के बाद अफगानिस्तान के हालात बहुत बदतर हो गए हैं. पिछले ढाई महीने में उसने देश को बर्बाद कर दिया है.
हमारा मकसद अफगानिस्तान में शरिया को लागू करना है. हम चाहते हैं कि हमारे पैगम्बर ने जिस तरह की ज़िन्दगी गुजारी उसी तरह से लोग रहें. उसी तरह से लोग कपड़े पहनें, औरतें हिजाब में रहें. हम शरिया को अफगानिस्तान में हर हाल में लागू करायेंगे. इसके बाद हमारा टार्गेट पाकिस्तान है. हमारे लोग पाकिस्तान जायेंगे और लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें : एसडीएम साहब के चेक ने मिठाई वाले के उड़ा दिए होश
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों ने दीवाली पर की मौलाना खालिद रशीद से मुलाक़ात
यह भी पढ़ें : उपचुनाव में हार के बाद लालू की तबियत बिगड़ी, परिवार उन्हें लेकर दिल्ली रवाना
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली