Monday - 28 October 2024 - 11:51 AM

सबसे बड़ी अदालत ने कहा CBI से यह उम्मीद नहीं थी

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. धनबाद के अपर जिला जज उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की जा चुकी है लेकिन अब तक सीबीआई ने इस मामले का चार्ज नहीं लिया है. एटीएस ही फिलहाल इस मामले को हैंडिल कर रही है. झारखंड के जज की चलती सड़क पर ऑटो से कुचलकर हत्या कर दिए जाने के मामले का सुप्रीमकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने आज इस बात पर सख्त नाराजगी जताई कि जजों को धमकी दिए जाने के मामलों में भी सीबीआई ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन.वी.रमना और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि सीबीआई का रवैया बदलेगा.

पीठ ने कहा कि न्यायाधीशों पर शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से हमला किया जा रहा है. व्हाट्सएप के ज़रिये धमकी वाले सन्देश आ रहे हैं. जजों को मिल रही धमकियों के मामलों की सीबीआई जांच की सिफारिश भी की गई लेकिन इस तरह के मामलों में सीबीआई ने कुछ भी नहीं किया.

यह भी पढ़ें : देश के लिए उदाहरण बन गए बूंदी के किसान

यह भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने इंटर की परीक्षा पास की

यह भी पढ़ें : कांग्रेस बतायेगी किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड में अपर जिला जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में जाँच की स्थिति जानने के लिए 10 अगस्त को सीबीआई को कोर्ट में तलब किया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में जजों और अदालतों की सुरक्षा की मांग सम्बन्धी एक याचिका के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार से भी जवाब माँगा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com