जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की सियासत में एक बार फिर घमासान देखने को मिल रहा है। दरअसल वहां पर नीतीश कुमार आरजेडी के साथ मिलकर सरकार चला रहे लेकिन फिलहाल उनकी पार्टी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि पर्दे के पीछे कोई और खेल खेला जा रहा है।
इतना ही नहीं हवां ये भी चल रही है नीतीश फिर से बीजेपी के साथ तालमेल बैठाने की सोच रहे हैं लेकिन इस पर अभी नीतीश कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन उनकी पार्टी के कुछ नेता इस तरह की अटकलों को हवा देने में फिर से लगे हुए है। उपेंद्र कुशवाह के बीजेपी के साथ संपर्क की बात बिहार की मीडिया में इस वक्त चर्चा का केंद्र बनी हुई लेकिन इसको लेकर नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया था।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी के साथ बढ़ती नजदीकियों पर कहा था कि सबको अपना-अपना अधिकार है। उन्होंने कहा कि उनकी क्या इच्छा है, हमको नहीं मालूम है। अब उपेंद्र कुशवाह ने इस पर अपना जवाब दिया है और रविवार को पत्रकारों से कहा कि देखिए मैं आपको इतना साफ कर देना चाहता हूं कि आज की तारीख में पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है वो उनता ही ज्यादा बीजेपी के संपर्क में है।
उपेंद्र कुशवाहा यही नहीं रूके आगे कहा कि किसी नेता से मुलाकात का यह अर्थ निकालना कि हम बीजेपी से संपर्क में हैं। और जिस अर्थ में संपर्क की बात की जा रही है वो गलत है।
बीजेपी के नेताओं से हमारी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना ही ज्यादा संपर्क में है। उपेंद्र कुशवाहा के साथ एक तस्वीर क्या आ गई उसे बात का बतंगड़ बना दिया गय। व्यक्तिगत संबंध किसा का किसी से भी हो सकता है।
वो भी जब व्यक्ति किसी से अस्पताल में मिल रहा हो, उससे राजनीति का अर्थ निकाल लेना कहां तक उचित है। कुल मिलाकर देखा जाये तो बिहार की राजनीति में कब क्या हो जाये ये किसी को पता नहीं है लेकिन फिलहाल वहां नीतीश कुमार सीएम और तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री है।
हालांकि ये सरकार कितने दिन चलेगी इसको लेकर तरह-तरह के दावे जरूर किये जा रहे लेकिन आरजेडी को भरोसा है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है।