जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के केनरा बैंक के फरार मैनेजर को पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार कर लिया है. इस बैंक मैनेजर पर 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का इल्जाम है. धोखाधड़ी के बाद फरार चल रहे इस बैंक मैनेजर को पुलिस देश भर में तलाश रही थी. पुलिस ने इसकी तलाश में 50 शहरों में छापे मारे और अंतत: यह खंडवा में पुलिस के हाथ लग गया.
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के विश्वविद्यालय क्षेत्र स्थित केनरा बैंक के मैनेजर सचिन सोनी के खिलाफ 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद सचिन फरार हो गया. मामला 2017 का है. पुलिस ने उस पर पांच हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया. क्राइम ब्रांच बड़ी मुस्तैदी से उसकी तलाश करती रही. उसे देश के 50 शहरों में तलाशा गया लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा. अंतत: पुलिस ने उसे खंडवा से गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि सचिन ने फर्जी आईडी के ज़रिये 18 करोड़ रुपये का लोन कराया था. यह मामला पकड़ में आ गया तो पकड़े जाने से पहले ही फरार हो गया. फरार होने के बाद केनरा बैंक प्रबंधन ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. लम्बे समय तक पुलिस को छकाने के बाद वह शिकंजे में आ गया.
यह भी पढ़ें : यूक्रेन और रूस की जंग का खामियाजा भारतीयों को भी भुगतना होगा
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेगी दिल्ली सरकार
यह भी पढ़ें : नशे के कारोबारियों को ऑन द स्पॉट सज़ा देगी पंजाब की यह पंचायत
यह भी पढ़ें : छठे चरण में भी आपराधिक मुकदमों से लैस उम्मीदवार हैं माननीय बनने की कतार में
यह भी पढ़ें : मैं अपना वोट तो बीजेपी को ही दूंगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है