Tuesday - 29 October 2024 - 3:34 AM

एक क्लिक पर पता चलेगी बेड की उपलब्धता: शिवराज

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिये सभी माकूल व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। इन व्यवस्थाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिये विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है।

एनएचएम द्वारा तैयार की गई वेबसाइट पर प्रत्येक जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में खाली बिस्तरों की संख्या, आइसोलेशन बेड्स, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स और आईसीयू एवं एचडीयू बेड्स की जानकारी उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी क्यूआर कोड को स्केन कर भी प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़े: यूपी में हावी कोरोना: 72 और लोगों की मौत, 13685 नए मरीज

ये भी पढ़े: लखनऊ का इनसाइक्लोपीडिया थे योगेश प्रवीन

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये ‘मेरी सुरक्षा- मेरा मास्क’, ‘किल-कोरोना-2’ अभियान की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 से जुड़ी अफवाहों से सावधान रहें, अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही अफवाह फैलाएँ।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कोरोना उपचार एवं व्यवस्थाओं को लेकर प्रतिदिन जिलेवार समीक्षा की जा रही है। प्रत्येक जिले में क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप और समाज के प्रतिनिधियों से संवाद कर व्यवस्थाएँ बनाने का काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: लॉकडाउन को लेकर क्या बोले सीएम योगी

ये भी पढ़े: NUDE होकर पर्वत पर चढ़ने वाली कौन है ये लड़की, देखें तस्वीरें

सभी जिलों में आवश्यकतानुसार दवाओं, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वॉलेंटियर्स के साथ आम नागरिक भी कोरोना नियंत्रण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाये रखें, चेहरे पर मास्क जरूर लगायें, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें।

इन सावधानियों से कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल तक चलने वाले टीका उत्सव में लक्षित समूह के नागरिक स्व-प्रेरणा से वैक्सीनेशन करवायें।

ऐसे करें जानकारी

एनएचएम द्वारा तैयार की गई वेबसाइट www.sarthak.nhmmp.gov.in/covid/facility-bed-occupancy/ पर प्रत्येक जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में खाली बिस्तरों की संख्या, आइसोलेशन बेड्स, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स और आईसीयू एवं एचडीयू बेड्स की जानकारी उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी क्यू.आर. कोड को स्केन कर भी प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़े: कुरान की 26 आयतें हटाने के मामले में वसीम रिज़वी को SC से झटका

ये भी पढ़े: केंद्र सरकार ने रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक V को दी आपातकालीन मंजूरी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com