जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के मुरादाबाद से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शादी का घर एक पल में मातम में बदल गया। जहां आज शहनाई बजने वाली थी वहीं आज शोक मनाया जा रहा है। मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके के असालतपुर में बीते 25 अगस्त को एक घर में आग लग गई। जिसके चलते घर के पाच लोगों की मौत हो गई। फिलहाल घर के अंदर फसे सात लोगों की जांच बचा ली गई है।
आग में 5 लोगों की मौत
बता दे कि मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके के असालतपुर में 25 अगस्त की शाम को अचानक शार्ट सर्किट से एक तीन मंजिला मकान के निचले तल पर बने गोदाम में आग लग गई, जिससे घर में मौजूद लोगों को काला धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गयी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। आग की लपटों में झुलस कर बुजुर्ग मां, बेटी और बेटी के 3 बच्चों की मौत हो गई. तीन बच्चों की उम्र 12 , 7 और 3 साल की थी।
दूसरी मंजिल पर मौजूद 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। आज इस घर में शादी की रौनक होती। इसी शादी में शामिल होने रानीखेत से शमा परवीन मुरादाबाद अपने मायके आई थीं। पहली मंजिल पर वो अपनी मां और बच्चों के साथ थीं। कुछ ही पल इस घर की सारी खुशियां खाक हो गई। जिस घर में शहनाई गूंज रही थी, वहां अब मातम पसरा है।
मातम में बदला शादी का माहौल
मुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके में रहने वाले इरशाद कुरैशी के दमाद जावेद कुरेशी की दो बेटियों की 26 अगस्त को शादी थी. इस शादी में शामिल होने के लिए इरशाद कुरैशी की उत्तराखंड के रानीखेत में रहने वाली बेटी शमा परवीन अपने 3 बच्चों के साथ आई थी। शमा परवीन अपने पिता के घर पर ही रुकी हुई थी।
ये भी पढ़ें-CM योगी आदित्यनाथ को सुप्रीम कोर्ट से राहत, इस मामले में नहीं चलेगा केस
पास में ही शादी के घर में काफ़ी चहल पहल थी. घर में खुशी की महफ़िल सजी हुई थी। सब तैयारी में जुटे थे, लेकिन क्या पता था कि एक चिंगारी उनकी खुशियों को तबाह कर देगी। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस के आला अधिकारियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 7 लोगों को दूसरी मंजिल से नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती करा दिया। मकान के प्रथम तल से फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन बच्चों और दो महिला निकालकर ज़िला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें-मसाज पार्लर में दरोगा ने पकड़ा लड़की का हाथ और फिर जो हुआ उसके बाद