जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बिलकुल अलग ही रूप देखने को मिला. तेजस्वी ने अपने भाषण में नीतीश कुमार पर एक से बढ़कर एक पैने तीर छोड़े लेकिन इसके बावजूद विधानसभा अध्यक्ष से लेकर विधायकों तक के चेहरों पर मुस्कान बिखरी रही.
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में लम्बे समय के बाद ऐसा मौका देखने को मिला है जब सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक नहीं सुनाई दी. नेता प्रतिपक्ष शनिवार को विधानसभा में शायरी के रंग से ऐसा लबरेज़ थे कि सत्ता से लेकर विपक्ष तक सबको मज़ा आ रहा था. शायराना अंदाज़ में सरकार पर छोड़े गए तीखे तीरों ने भी सदन में कोई बदमजगी पैदा नहीं होने दी.
तेजस्वी ने सरकार पर बजट का पैसा नहीं खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में कई ऐसे विभाग हैं जिन्होंने बजट का 50 फीसदी पैसा भी नहीं खर्च किया है. तेजस्वी ने कहा :-
यहाँ तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियाँ,
मुझे मालूम है पानी कहाँ ठहरा हुआ होगा.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बार-बार बताया जा रहा है कि इस बार बड़े आकार का बजट है. उन्होंने कहा कि जब बजट का पैसा खर्च ही नहीं हो पाता तो फिर बजट को बड़ा बनाने से क्या फायदा है. तेजस्वी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा प्रति व्यक्ति आय का सूचकांक देखिये. बिहार पिछले पायदान पर खड़ा है. उन्होंने कहा :-
जिसके किरदार पे शैतान भी शर्मिंदा हैं,
वो भी आये हैं यहाँ करने नसीहत हमको.
तेजस्वी ने कहा :-
नये किरदार आते जा रहे हैं मगर नाटक पुराना चल रहा है.
जहाँ सच है वहां पर हम खड़े हैं, इसी खातिर आँखों में गड़े हैं.
तेजस्वी ने कहा :-
डबल इंजन सरकार ने कमाल कर दिया,
गरीबों को गरीब और अमीरों को मालामाल कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कैग की रिपोर्ट में 80 हज़ार करोड़ रुपये खर्च नहीं करने और उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं दिए जाने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा :-
तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है,
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है.
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने जब तेजस्वी से पूछा कि शेर खत्म हो गए या अभी और शेर हैं. इस पर तेजस्वी ने एक राजा की कहानी सुना दी. इस कहानी पर सदन में खूब ठहाके लगे.
यह भी पढ़ें : रोज़ ड्रग्स लेने का दावा करने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : उसके घर पर मिली 132 बोतल शराब मगर हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें : यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने दिया ऑन एयर इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है