Saturday - 2 November 2024 - 2:30 PM

साकेत कोर्ट में वकील की ड्रेस में आए हमलावर और महिला पर दागी गोलियां

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में माहौल उस वक्त खराब हो गया जब सुबह-सुबहर वहां पर गोली चलने की खबर आई।

इतना ही नहीं पूरा दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय मीडिया की माने तो वकील की ड्रेस में आए एक शख्स ने महिला को गोली मार दी।

इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सवाल ये हैं कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा का भारी इंतेजाम किया जाता है। इसके बावजूद इस तरह की घटना पुलिस सवाल उठाती है।

इसके आलावा मेटल डिटेक्टर लगे रहने के बावजूद इस तरह की घटना से आम लोगों में डर का माहौल पैदा होता हुआ नजर आ रहा है।

वकीलों की माने तो महिला किसी केस के सिलसिले में कोर्ट परिसर में घुसी ही थी तभी मेन गेट के प्रवेश द्वार के नजदीक ही महिला को गोली मारी गई।

आरोपी द्वारा महिला को चार गोलियां मारी गईं जो उसके पेट तथा अन्य हिस्सों में लगीं। आनन-फानन में महिला को दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ जीप में लेकर एम्स गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

उधर बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला आदमी हिस्ट्रीशीटर है और महिला के साथ उसका पैसों को लेकर पुराना विवाद था।

ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले 22 अप्रैल को रोहिणी कोर्ट में भी इसी तरह की फायरिंग हुई थी। बताया जा रहा हैै कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के बीच सुरक्षा जांच के दौरान कहासुनी हो गई, जिसके बाद वहां फायरिंग हुई।

इसके अलावा सिंतबर 2021 में भी रोहिणी कोर्ट में गैंगवार हुआ था और गोलीबारी में टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो लोगों ने जितेंद्र मान उर्फ गोगी (गोगी गैंग का सरगना) की जान ले ली थी। इस दौरान पुलिस ने भी कड़ा एक् शन लिया और दोनों को ढेर कर दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com