Thursday - 14 November 2024 - 1:51 PM

CM योगी के ताबड्तोड दौरो ने उडाई अफसरो की नींद

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों यूपी के कई शहरों का दौरा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। योगी लगातार महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करने की तैयारी में है। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार योगी इसी क्रम में फरवरी के अंतिम सप्ताह में गाजियाबाद का दौरा कर सकते हैं। उनके आने की खबर से प्रशासन में हडंकम्प मच गया है। योगी के संभावित दौरे की वजह से वहां पर तैयारी शुरू शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने योगी के दौरे की वजह से अहम बैठक की है।

उन्होंने हिंडन सिविल एयरपोर्ट ,दिलशाद गार्डन से नये बस अड्डे तक मेट्रो एवं जनपद की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण की योजनाओं की समीक्षा की । 20 फरवरी तक संबंधित विभागों को तमाम कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मॉडल इन्टर कॉलेज (बालिका ) लोनी, गाजियाबाद मॉडल इन्टर कॉलेज (बालक) मुस्तफाबाद लोनी , आश्रय आवसीय योजना नन्द ग्राम के अन्तर्गत 180 आवासों का निर्माण, अमृत योजना के अन्तर्गत नगर में 37120 पेयजल ग्रह संयोजन और 9606 सीवर ग्रह संयोजन, लोनी में 10500 सीवर गृह संयोजन, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के अन्तर्गत 30 ग्राम पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत में एक-एक आरोग्य केन्द्र के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में जीडीए,पीडब्ल्यूडी ,विद्युत समेत तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com