जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में खौफ देखा जा रहा है। ओमिक्रॉन भी कई देशों में तेजी से पाव पसार रहा है।अब तो ये आशंका मंडराने लगी है कि क्या अब कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है।
ब्रिटेन में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलहाल भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पांव पसारने से खतरा और बढ़ गया है। दक्षिण अफ्रीका और कई अफ्रीकी देशों में मिले कोरोना के नये वेरिएंट की वजह से कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका देशों की यात्रा पर प्रतिबंध भी लगा दिया है।
फिलहाल ओमिक्रॉन को लेकर उतना ही भ्रम है जितना शुरू में कोरोना के मामले आने के बाद था। इसको लेकर अभी बहुत कुछ साफ नहीं हो पाया है। हालांकि WHO ने ओमिक्रॉन को ‘हाई रिस्क’ की श्रेणी में रखा है। अब तक के आंकड़ों के मुकाबले इस वायरस का प्रसार बहुत तेजी से होता है। इसके अलावा वैक्सीन की इम्युनिटी भी इसके सामने डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कम प्रभावी है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स कोरोना संक्रमित, ओमीक्रोन के टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के तीन महीनों में सिर्फ नौ सेक्टर्स के 33 लाख लोग हुए थे बेरोजगार
यह भी पढ़ें : अब मायानगरी में ममता करेंगी खेला?
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की जड़े अब ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। जानकारी के मुताबिक साउथ अफ्रीका में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तक 89 देशों में अब जा पंहुचा है।
ओमिक्रॉन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि डेल्टा की तुलना यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। जहां, इसका संक्रमण ज्यादा है वहां पर डेढ़ से तीन दिनों में इसके केस दोगुने हो रहे हैं। अधिकांश देश अलर्ट मोड में आ गए र्हैं। कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।