जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. गाज़ियाबाद स्थित डासना देवी मन्दिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द को गाज़ियाबाद के जिला प्रशासन ने नोटिस भेजकर आगाह किया है कि वह 17 जून को जामा मस्जिद दिल्ली का अपना दौरा रद्द कर दें. अगर उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला तो उनके खिलाफ जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.
यति नरसिंहानन्द ने 17 जून को इस्लामिक किताबों के साथ जामा मस्जिद पहुंचने का एलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह जामा मस्जिद में मौजूद उलेमा को वह इस्लामिक किताबें दिखाएंगे और उन्हें बताएँगे कि जिन बातों के लिए वह हमें फ़तवा देते हैं वह सारी बातें तो इन किताबों में लिखी हैं.
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर को भेजे नोटिस में गाज़ियाबाद के जिला प्रशासन ने कहा है कि न तो वह 17 जून को जामा मस्जिद जाने का विचार करें और न ही इस तरह के बयान दें जिससे साम्प्रदायिक तनाव फैलने का खतरा हो. उनके बयान साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ सकते हैं. इस नोटिस के बावजूद अगर वह अपना इरादा नहीं बदलते हैं तो प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़ें : … तो दिल्ली की धर्म संसद में नहीं दी गई थी हेट स्पीच
यह भी पढ़ें : कानपुर में उपद्रव, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल