जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के संभल में होली के दिन जुमे की नमाज और चौपाई के जुलूस को लेकर प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि होली के चौपाई के जुलूस के रास्ते में आने वाली मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल से ढका जाएगा। इस निर्णय की जानकारी एएसपी श्रीशचंद्र ने दी।
एएसपी ने बताया कि, “संभल में होली के चौपाई के जुलूस का जो परंपरागत मार्ग है, उस पर पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर ढका जाएगा। इस फैसले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।” एएसपी के अनुसार, इस मार्ग में कुल 10 मस्जिदें हैं जिन्हें ढका जाएगा, और इस पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई है।
इसके अलावा, संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आंशिक रूप से अनुमति दी है। कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को जामा मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की इजाजत दी है, साथ ही लाइटनिंग लगाने की भी अनुमति दी है, बशर्ते किसी भी ढांचे को नुकसान न पहुंचे। यह आदेश जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने दिया है। इस फैसले से मस्जिद कमेटी को बड़ी राहत मिली है और अब अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी।
ये भी पढ़ें-लखनऊ में होली और जुमे के दिन ट्रैफिक डायवर्जन, प्रशासन ने जारी किया खास प्लान
मस्जिद कमेटी ने रमजान से पहले जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए एएसआई और प्रशासन से इजाजत मांगी थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद कमेटी ने हाईकोर्ट का रुख किया, जिस पर हिंदू पक्ष ने नाराजगी जताई थी और आरोप लगाया था कि रंगाई-पुताई के बहाने मस्जिद के निर्माण में बदलाव किया जा सकता है।